कोरोना की जंग जीती तो रोने लगी बुजुर्ग महिला, कलेक्टर को 500 रु. देने पर अड़ी, कहा-आपने मुझे बचा लिया

Published : Jun 24, 2020, 10:54 AM IST
कोरोना की जंग जीती तो रोने लगी बुजुर्ग महिला, कलेक्टर को 500 रु. देने पर अड़ी, कहा-आपने मुझे बचा लिया

सार

कोरोना क कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्यां पांच लाख होने वाली है। इस बीच राजस्थान से एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग महिला की जंग जीतकर अपने घर पहुंची, लेकिन वह जाने से पहले एक जिद पर अड़ी रही।

अलवर (राजस्थान). कोरोना क कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्यां पांच लाख होने वाली है। इस बीच राजस्थान से एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग महिला की जंग जीतकर अपने घर पहुंची, लेकिन वह जाने से पहले एक जिद पर अड़ी रही।

वृद्धा कलेक्टर को 500 रु. देने पर अड़ी
दरअसल, वृद्धा महिला कमलेश 13 दिन से अलवर के  जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी। जब उसने कोरोना को मात दी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। महिला ने अपने पर्स से 500 रुपए का नोट निकाल कर कलेक्टर को देने लगी, हाथ जोड़कर बोली साहब अगर आप नहीं होते तो शायद में मर जाती। इसको आप मेरा आर्शीवाद समझकर रख लो।

बुजुर्ग महिला से कलेक्टर ने कही ये बात
कलेक्टर ने कहा अम्मा जी इन पैसों को आप ही रखो, यह अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। जो  आप इतन कम समय में सही होकर अपने घर जा रही हैं। मेरी तरफ से इन्हीं लोगों को मिठाई खिला दो।

सरकारी अस्पताल की टीम कर रही है अच्छा काम
पीएमओ सुनील चौहान ने बताया कि महिला की 11 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह निजी अस्पताल में भर्ती थीं वहां से उनको जिला अस्पताल में रेफर किया गया। उनको सांस लेने में तकलीफ के साथ डायबिटीज थी।इसलिए उनको आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। वहीं जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह  ने बताया कि सरकारी अस्पताल की टीम अच्छा काम कर रही है। जिसका परिणाम आप सभी के सामने है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट