कोरोना वरियर्स: 18 दिन से नहीं देखा 13 माह के बेटे का मुंह, फिर भी पूरे जोश से कर रही मरीजों की सेवा

पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है। डॉक्टर्स कोरोना वायरस के मरीजों को बचाने में जुटे हुए हैं। कई डॉक्टर्स तो ऐसे भी है जो पिछले कई दिनों से अपने परिवार से ही नहीं मिले। ऐसी ही एक नर्स राजस्थान की हैं। जो इलाज के दौरान पिछले 18 दिन से अपने घर तक नहीं गईं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 5:39 AM IST / Updated: Mar 30 2020, 11:35 AM IST

झुंझुनूं (राजस्थान). पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है। डॉक्टर्स कोरोना वायरस के मरीजों को बचाने में जुटे हुए हैं। कई डॉक्टर्स तो ऐसे भी है जो पिछले कई दिनों से अपने परिवार से ही नहीं मिले। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी एक नर्स की कहानी जो 18 दिन से अपने घर नहीं गई है।

बिना हारे-थके 18 दिन से दिन कर रहीं हैं सेवा
दरअसल, हम जिस नारी शक्ति की बात कर रहे हैं उस नर्स का नाम पूनम रानी है। वह राजस्थान के झुंझुनूं जिले की रहने वाली है। इस संकट के समय पूनम  जयपुर के एसएमएस अस्पताल ड्यूटी कर रही हैं। उनकी ड्यूटी उस वार्ड में लगाई गई हैं जहां पर कोरोना के पॉजिटिव मरीज एडमिट हैं।

 18 दिन से 13 माह के बेटे को नहीं देखा
बता दें कि पूनम रानी पिछले 18 दिन से अपने घर नहीं गई हैं। वह लोगों को संदेश रही हैं कि प्लीज आप लोग घर में रहिए, ताकि हम अपने घरों को जा सकें। पूनम का एक 13 महीने का बेटा भी है। लगातार ड्यूटी करने के कारण वह अपने बच्चे से भी नहीं मिल सकी हैं। पूनम के बेटे की देखभाल नाना रमेश पूनिया व नानी कर रही हैं। पूनम का ससुराल हरियाणा के हिसार जिले में है।

लोगों से की बस एक ही अपील
पूनम बताती हैं कि वह 18 दिन से बिना थके और बिना निराश हुए लोगों की सेवा कर रही हैं। ताकि वह जल्द ही ठीक हो जाएं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा-मैं अपनी ड्यूटी से नहीं घबरा रही हूं। बल्कि मुझे इस बात की चिंता है कि आप भीड़ का हिस्सा नहीं बनें। ताकि आप लोग मेरी तरह अपनों को छोड़कर ना रहें। अगर आप सही रहेंगे तो में अपने बेटे से मिल सकूंगी।

6 साल से संविदा पर कर ही हैं नौकरी
जानकारी के मुताबिक, पूनम रानी 6 साल से नर्स की नौकरी कर रही हैं। वह वर्ष 2014 में संविदा पर नर्स का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा-मेरा चयन नर्सिंग भर्ती 2018 में हो चुका। लेकिन इसके बाद भी मुझको परमानेंट नहीं किया जा रहा है।

भारत में 1150 लोग संक्रमित,  31 की जा चुकी है जान
देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन का सोमवार 6 वां दिन है। केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया है। अभी तक 1150 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 31 लोगों ने दम तोड़ दिया है। राजस्थान संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हो गई है। जबकि राज्य के भीलवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा 21 कोरोना संक्रमित हैं।

Share this article
click me!