लॉकडाउनः पुलिस ने दूल्हे को किया ऐसा शर्मिंदा कि छिपा लिया चेहरा, बोला-'मैं समाज का दुश्मन हूं'

राजस्थान में एक परिवार बिना अनुमति के बारात लेकर जा रहा था। पुलिस ने उनको बीच रास्ते में रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने दूल्हे के मुंह पर मास्क लगाया। फिर उसको शर्मिंदा करने के लिए एक पैम्पलेट  थमाया। जिसमें लिखा हुआ था- 'मैं समाज का दुश्मन हूं।

श्रीगंगानगर (राजस्थान), पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। देश आने वाले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन हो गया है। इसके बावजूद भी अगर कोई घर से बाहर निकलता है तो पुलिस उसको अलग अंदाज में सबक सिखा रही है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में सामने आया है।

धारा 144 लागू होने के बाद भी लगा रहे थे बारात
दरअसल, श्रीगंगानगर जिले में एक परिवार बिना अनुमति के बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहा था। जहां पुलिस ने उनको बीच रास्ते में रोक लिया। जब पुलिस ने उनसे अनुमति के कागज मांगे तो वह वह नहीं दिखा पाए। बता दें कि राजस्थान में 22 मार्च से  धारा 144 लागू है। जिसमे कोई पांच से ज्यादा व्यक्ति एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। जबकि इस बारात में करीब 12 लोग शामिल थे।

Latest Videos

दूल्हे को थमा दिया शर्मिंदगी वाला पोस्टर
पुलिस ने सबसे पहले तो दूल्हे के मुंह पर मास्क लगाया। फिर उसको शर्मिंदा करने के लिए एक पैम्पलेट  थमाया। जिसमें लिखा हुआ था- 'मैं समाज का दुश्मन हूं। किसी के कहने पर घर नहीं बैठूंगा। मैं खुद मरूंगा और सबको मारूंगा।' इसके बाद पुलिस ने उसको समझाया भी। हालांकि बिना किसी केस दर्ज किए बिना उसको जाने दिया। 

यहां 3 लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी है स्क्रिनिंग
देश के 25 राज्यों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 650 के पार पहुंच गई हैं, जिसमें 19 लोगों की जान भी चली गई है।  जिसमें राजस्थान में 38 कोरोना के मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। जबकि यहां एक की मौत भी चुकी है। यहां के भीलवाड़ा जिले से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। सिर्फ यहां से संक्रमित मरीजों का आने वाला आंकड़ा 18 पहुंच गया है। चिकित्सा विभाग की टीम भीलवाड़ा जिले में  3 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार