
कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में रहने वाली 19 साल की एक लड़की ने अपने पिता की सुपारी अपने प्रेमी को दे दी। पचास हजार एडवांस भी दे दिए और बाकि पैसा काम होने के बाद देने की बात हुई। प्रेमी ने अपने साथ कुछ भाडे के गुंडे बुलाए और सब ने मिलकर पिता को मार दिया। पुलिस ने जब हत्याकांड की जांच पडताल की और दस दिन बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ तो पुलिसवालों के भी पसीने छूट गए। 19 साल की बेटी ने पिता को ठिकाने लगाने के लिए इतनी फुलप्रूफ प्लानिंग की थी हर कोई हक्का बक्का रह गया। बाद में बेटी और उसके प्रेमी समेत पांच बदमाशों को कोटा पुलिस ने पकडा है। फरार दो साथियों की तलाश की जा रही है।
बेटी बोली- थक चुके थे हम, अच्छी सैलेरी थी लेकिन पिता ने सब उड़ा देते नशे में
कोटा ग्रामीण एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने गुरुवार शाम इस हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने बेटी शिवानी को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि पिता राजेन्द्र सरकारी शिक्षक थे। लेकिन इतना नशा करते थे कि हम सरकारी शिक्षक के बच्चे होने के बाद भी फटे हाल रहते। सारी सैलेरी का नशा करते, उधार ले रखा था लोगों से वो अलग। उसे चुकाने की जगह और उधार लिए जा रहे थे। हर महीने यह उधार बढता जा रहा था। लोग घर आने लगे थे और हमसे गाली गलौच करने लगे थे। लेकिन पिता को असर ही नहीं था। शिवानी ने पुलिस को बताया कि पहली मां का एक मकान था अब उसे बेचने की तैयारी कर ली थी पिता ने, इसी बात पर पिछले महीने हंगामा हुआ घर में। उसी समय सोच लिया था कि पिता को सबक सिखाना होगा। वह मकान चला जाता तो हमारे पास कुछ नहीं बचता।
प्रेमी को बताया तो वह बोला टेंशन मत लो
शिवानी ने अपने प्रेमी अतुल को इस बारे में जानकारी दी तो अतुल बोला ऐसे पिता का क्या काम। निपटा देते हैं, सब सुखी हो जाएंगे। उसके बाद अतुल ने शिवानी से कहा कि इसके लिए कुछ रुपए चाहिए होंगे जो कुछ लड़कों को देने होंगे। उनसे हत्या करा देंगे। सब तय हो गया। शिवानी ने पिछले महीने की करीब बीस तारीख को पचास हजार रुपए का इंतजाम किया और अतुल को यह रुपया दे दिया। अतुल ने इससे विजय , ललित और विष्णु समेत दो अन्य युवकों को पकड़ा। उन्हें रुपए दिए और टारगेट का फोटो दिया। पुलिस ने अब तक अतुल, शिवानी, विष्णु, विजय और ललित को पकडा है। दो अन्य फरार चल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- सीकर में हुआ दर्दनाक हादसाः मां की आंखों के सामने ही मौत के मुंह में समा गया 8 महीने का मासूम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।