बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची फूलप्रूफ प्लानिंग, उधार पैसे लिए और फिर घर में की खौफनाक वारदात

राजेन्द्र की हत्या का दिन 25 जून तय हुआ। 25 की सुबह तीन से चार के बीच राजेन्द्र को हत्यारों ने पीट पीट कर मार दिया। पुलिस ने जांच पडताल शुरु की और आखिर सबसे पहले शिवानी को पकड़ा।  पूछताछ की तो सारा राज खुल गया।

Pawan Tiwari | Published : Jul 8, 2022 4:55 AM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में रहने वाली 19 साल की एक लड़की ने अपने पिता की सुपारी अपने प्रेमी को दे दी। पचास हजार एडवांस भी दे दिए और बाकि पैसा काम होने के बाद देने की बात हुई। प्रेमी ने अपने साथ कुछ भाडे के गुंडे बुलाए और सब ने मिलकर पिता को मार दिया। पुलिस ने जब हत्याकांड की जांच पडताल की और दस दिन बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ तो पुलिसवालों के भी पसीने छूट गए। 19 साल की बेटी ने पिता को ठिकाने लगाने के लिए इतनी फुलप्रूफ प्लानिंग की थी हर कोई हक्का बक्का रह गया। बाद में बेटी और उसके प्रेमी समेत पांच बदमाशों को कोटा पुलिस ने पकडा है। फरार दो साथियों की तलाश की जा रही है। 

बेटी बोली- थक चुके थे हम, अच्छी सैलेरी थी लेकिन पिता ने सब उड़ा देते नशे में 
कोटा ग्रामीण एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने गुरुवार शाम इस हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने बेटी शिवानी को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि पिता राजेन्द्र सरकारी शिक्षक थे। लेकिन इतना नशा करते थे कि हम सरकारी शिक्षक के बच्चे होने के बाद भी फटे हाल रहते। सारी सैलेरी का नशा करते, उधार ले रखा था लोगों से वो अलग। उसे चुकाने की जगह और उधार लिए जा रहे थे। हर महीने यह उधार बढता जा रहा था। लोग घर आने लगे थे और हमसे गाली गलौच करने लगे थे। लेकिन पिता को असर ही नहीं था। शिवानी ने पुलिस को बताया कि पहली मां का एक मकान था अब उसे बेचने की तैयारी कर ली थी पिता ने, इसी बात पर पिछले महीने हंगामा हुआ घर में। उसी समय सोच लिया था कि पिता को सबक सिखाना होगा। वह मकान चला जाता तो हमारे पास कुछ नहीं बचता। 

Latest Videos

प्रेमी को बताया तो वह बोला टेंशन मत लो
शिवानी ने अपने प्रेमी अतुल को इस बारे में जानकारी दी तो अतुल बोला ऐसे पिता का क्या काम। निपटा देते हैं, सब सुखी हो जाएंगे। उसके बाद अतुल ने शिवानी से कहा कि इसके लिए कुछ रुपए चाहिए होंगे जो कुछ लड़कों को देने होंगे। उनसे हत्या करा देंगे। सब तय हो गया। शिवानी ने पिछले महीने की करीब बीस तारीख को पचास हजार रुपए का इंतजाम किया और अतुल को यह रुपया दे दिया। अतुल ने इससे विजय , ललित और विष्णु समेत दो अन्य युवकों को पकड़ा। उन्हें रुपए दिए और टारगेट का फोटो दिया। पुलिस ने अब तक अतुल, शिवानी, विष्णु, विजय और ललित को पकडा है। दो अन्य फरार चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- सीकर में हुआ दर्दनाक हादसाः मां की आंखों के सामने ही मौत के मुंह में समा गया 8 महीने का मासूम  

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो