
मालपुरा/ टोंक (राजस्थान). दशहरा की शाम से यहां इतने हालात बिगड़ते चले गए कि बुधवार सुबह चार बजे रावण का दहन करना पड़ा। इसके एक घंटे बाद पूरे मालपुरा कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया। जब दशहरा के जुलूस का स्वागत किया जा रहा था तो इसी बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिसके चलते इलाके में भगदड़ मच गई और तनाव की स्थिति बन गई।
48 घंटों के लिए बंद इंटरनेट, नहीं बंटेगा अखबार
जानकारी के अनुसार, भारी पुलिस बल और कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में रावण को जलाया गया। स्थानीय प्रशासन ने शहर की सभी इंटरनेट सेवाएं 48 घंटों के लिए बंद कर दी हैं। सभी दुकानदारों को दो दिन के लिए उनकी दुकान को बंद करने को कहा गया है। इसके साथ ही अखबरों के बंटने पर भी रोक लगा दी है।
धरने पर बैठ गए क्षेत्र के विधायक
असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मालपुरा क्षेत्र के विधायक कन्हैयालाल करीब 200 लोगों के साथ बीच चौराहे पर धरने पर बैठ गए और जगह-जगह रोड जाम भी किया गया। हालांकि प्रशासन के बड़े अधिकारियों के समझाने के बाद उनको धरने स्थल से उठा लिया गया।
क्यों लगाया गया कर्फ्यू
जानकारी के मुताबिक, जब मंगलवार शाम को रावण दहन के लिए जा रहे राम-लक्ष्मण की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया और जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा माहौल बिगड़ गया। सूचना मिलते ही जिले के कलेक्टर केके शर्मा और एसपी आदर्श सिंधू मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।