तौकते तूफान ने राजस्थान में मचाई तबाही: तेज आंधी और बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, जारी किया रेड अलर्ट

प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में इसका जबरदस्त असर देखने को मिल सकता है। यहां भी आज शाम तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि इन जिलों में 60 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2021 9:04 AM IST

डूंगरपुर (राजस्थान). चक्रवाती तूफान तौकते ने तबाही मचानी शूरू कर दी है। केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों पर तबाही के बाद अब गुजरात की ओर बढ़ गया है। वहीं राजस्थान के कई शहरों में भी इसका असर देखने को मिला है। डूंगरपुर जिले में आंधी-तूफान और बारिश हो रही है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक प्रतापगढ़ जिले में भी एक व्यक्ति की जान चली गई।

छत के साथ उड़ीं पानी की टंकियां
दरअसल, रविवार शाम से ही डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले में तूफान तौकते का असर शुरू हो गया था। घने काले बादल छाने से अंधेरा पसर गया। तेज हवाओं के साथ यहां पहले आंधी-तूफान आया, इसके बाद भारी बारिश होनी लगी। जगह-जगह पर बीच सड़कों पर पेड़ गिर गए। जिसके चलते कई हाइवे और शहरों के रास्ते भी जाम हो गए। आंधी-तूफान के चलते कई लोगो के घरों के टीन शेड उड़ गए। साथ ही पानी की टंकियां भी उड़ गईं। डूंगरपुर शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बिजली गुल हो गई है।

इन जिलों में जारी किया अलर्ट
प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में इसका जबरदस्त असर देखने को मिल सकता है। यहां भी आज शाम तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि इन जिलों में 60 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है। 

Share this article
click me!