पिंक सिटी जयपुर की सड़कों पर उस वक्त जाम लग गया, जब एक लड़की ने अपने डांस से धमाल मचा दिया। बीच सड़क नंगे पैर डांस कर रही यह लड़की सोशल मीडिया की सनसनी है। उसके लाखों फॉलोअर हैं। उसके इस डेढ़ मिनट के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में सबसे व्यस्त सड़कों में से अजमेरी गेट पर एक लड़की का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो दिन के दौरान ही इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। बीच सड़क नंगे पैर डांस कर रही यह लड़की भी सोशल मीडिया की सनसनी है और उसके अलग अलग सोशल मीडिया गु्रप पर लाखों फॉलोअर भी हैं। उसके विडियो के बाद अजमेरी गेट ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों के खिलाफ भी लोग लगातार मैसेज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली यह युवती खुशी शर्मा है। जैसा नाम वैसा ही काम....।
किया ऐसा डांस कि सड़क पर लग गया जाम
अजमेरी गेट जयपुर शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। जिस जगह खुशी डांस करती दिख रही है वहां बीस कदम दूर ही जयपुर शहर को यातायात कार्यालय है। जहां पर पुलिस अधीक्षक जयपुर शहर यातायात और उनकी साथी अफसर बैठते हैं। दो दिन पहले दोपहर के समय जब खुशी का यह वीडियो सामने आया तो उस समय भी यातायात बदस्तूर जारी था। खुशी के आसपास से सैंकडो गुजर रहे थे लेकिन वह लगातार रील बना रही थी। करीब पंद्रह फीट दूरी से उसके सहयोगी यह रील रिकॉर्ड कर रहे थे। खुशी ने गोविंद के गानों पर जमकर ठुमके लगाए। उनको देखने के लिए वहां पर लाइन लग गई और कुछ ही सैकेंड में ट्रैफिक जाम हो गया।
डेढ़ मिनट के वीडियो को लाखों लोगों ने देखा
इस वीडियो के बाद पुलिस अफसरों ने वहां तैनात यातायात पुलिसकर्मियों पर वैसे तो कोई कार्रवाई नहीं की है लेकिन उनको सख्त हिदायत दी है कि आगे बीच सड़क ऐसा होगा तो कार्रवाई की जाएगी। खुशी के करीब डेढ़ मिनट के वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। जयपुर में रहने वाली खुशी ने और भी जगहों पर वीडियो और रील शूट किए हैं।
वीडियो में देखिए लड़की का डांस