धौलपुर हादसा: परिजनों के साथ भागवत कथा सुनने आए थे चुपके से गए तालाब में नहाने, दोनो की हुई मौत

धौलपुर में अलग- अलग परिवार के दो किशोरों की एक साथ तालाब में डूबने से हुई मौत, घरवालों को फ्रेश होने जा रहे है बोलकर गए थे तालाब में नहाने को। तैरते हुए गहराई में गए। 
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 12, 2022 3:24 PM IST

धौलपुर (dhaulpur). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित विशिनगिरि बाबा आश्रम पर परिजनों के साथ बाबा के दर्शन करने और भगवत कथा सुनने आए दो किशोरों की रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मंदिर आश्रम में दर्शन कर रहे परिजनों को जैसे ही दुखद सूचना मिली कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकलवा कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।

झूठ बोलकर गए नहाने को
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव दादुर निवासी संतोष के पिताजी हरि सिंह कोली कई वर्षों से विशिनगिरि बाबा आश्रम पर रहते हैं। वो यहां पूजा पाठ कर बाबा की भभूति श्रद्धालुओं को वितरित करते हैं। आश्रम में भागवत कथा आयोजित हो रही है। इसलिए उन्होने बेटे बहु और पोते को कथा सुनने के लिए बुलाया था। रविवार को भागवत कथा सुनने के लिए 14 वर्षीय किशोर कृष्णा पुत्र संतोष कोली व 15 वर्षीय लवकुश पुत्र मुकेश कोली आश्रम आए थे। दोनों किशोर परिजनों से शौच की कहकर आश्रम के पास तालाब में नहाने चले गए। नहाते वक्त दोनों  गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाने की कोशिश भी की लेकिनव तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Latest Videos

घरवालों का रो- रोकर बुरा हुआ हाल
कथा सुनने बैठे परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया। वो भी तालाब की तरफ भागे, साथ ही लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप देगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर