
धौलपुर (dhaulpur). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित विशिनगिरि बाबा आश्रम पर परिजनों के साथ बाबा के दर्शन करने और भगवत कथा सुनने आए दो किशोरों की रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मंदिर आश्रम में दर्शन कर रहे परिजनों को जैसे ही दुखद सूचना मिली कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकलवा कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
झूठ बोलकर गए नहाने को
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव दादुर निवासी संतोष के पिताजी हरि सिंह कोली कई वर्षों से विशिनगिरि बाबा आश्रम पर रहते हैं। वो यहां पूजा पाठ कर बाबा की भभूति श्रद्धालुओं को वितरित करते हैं। आश्रम में भागवत कथा आयोजित हो रही है। इसलिए उन्होने बेटे बहु और पोते को कथा सुनने के लिए बुलाया था। रविवार को भागवत कथा सुनने के लिए 14 वर्षीय किशोर कृष्णा पुत्र संतोष कोली व 15 वर्षीय लवकुश पुत्र मुकेश कोली आश्रम आए थे। दोनों किशोर परिजनों से शौच की कहकर आश्रम के पास तालाब में नहाने चले गए। नहाते वक्त दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाने की कोशिश भी की लेकिनव तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घरवालों का रो- रोकर बुरा हुआ हाल
कथा सुनने बैठे परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया। वो भी तालाब की तरफ भागे, साथ ही लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप देगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।