शादी के 5 दिन बाद ही इस ऑफिसर को जाना पड़ा जेल, दुल्हन का जोड़ा और गहनों को उतार करना पड़ा सरेंडर

जमानत अवधि पूरी होने पर 21 फरवरी की शाम पिंकी ने जयपुर के महिला जेल में सरेंडर किया है। शादी का लाल जोड़ा और सारे गहने को उतार वह साधे कपड़े में जेल पहुंची हुई थीं। पिंकी मीणा की शादी की चर्चा पिछले एक सप्ताह से पूरे राजस्थान में रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2021 9:09 AM IST / Updated: Feb 22 2021, 05:30 PM IST

जयपुर (राजस्थान). दौसा जिले में 10 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार SDM अफसर पिंकी मीणा शादी के पांच दिन बाद जेल में सरेंडर कर दिया है। सोमवार को हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में उनकी सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही पिंकी मीणा के वकील ने  जमानत अर्जी वापस ले ली।

शादी का जोड़ा और गहने को उतार पहुंची जेल
RAS अफसर पिंकी मीणा की 16 फरवरी को जज नरेंद्र के साथ जयपुर में हुई थी। जिसके लिए हाईकोर्ट ने 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। आदेश में लिखा था कि पिंकी को शादी के पांच दिन बद जेल जाना होगा। जिसके तहत जमानत अवधि पूरी होने पर 21 फरवरी की शाम पिंकी ने जयपुर के महिला जेल में सरेंडर किया है। शादी का लाल जोड़ा और सारे गहने को उतार वह साधे कपड़े में जेल पहुंची हुई थीं।

Latest Videos

पिंकी की शादी में आया था ट्विस्ट
बता दें कि पिंकी मीणा की शादी की चर्चा पिछले एक सप्ताह से पूरे राजस्थान में रही है। उन्होंने शादी के लिए जयपुर के लग्जरी रिसॉर्ट  राजावास को बुक किया था। जिसे भव्य तरीके से सजाया गया था। लाखों रुपए खर्च कर मंडप में चमचमाती रोशनी लगाई गई थी। लेकिन पिंकी मीणा ने गुपचुप तरीके से अपने गांव  चिथवाड़ी में शादी कर ली। शादी के लिए रिसॉर्ट में सैंकड़ों मेहमान दूल्हे-दुल्हन का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचे।

इस कांड में जेल में अंदर हैं SDM अफसर
13 जनवरी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत पर बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दोनों एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) कंपनी के अधिकारियों से रिश्वत मांगी थी।

 मेरिट के साथ RAS परीक्षा क्लियर की है
पिंकी मीणा मूल रूप से जयपुर जिले में चौमूं के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता किसान हैं। उन्होंने पहली बार में ही पीसीएस की परीक्षा क्लीयर कर ली थी, लेकिन 21 साल उम्र नहीं होने के कारण वे इंटरव्यू नहीं दे पाई थीं। हालांकि साल 2016 में फिर से मेरिट के साथ परीक्षा क्लियर की। जिसके बाद उन्हें पहली पोस्टिंग टोंक में मिली थी। पिंकी मीणा महिलाओं के लिए आईकॉन बन गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi