गोलियों की तड़तड़ाहट से सुबह सेवेर गूंजा राजस्थान का ये शहर, 2 की गई जान तो कई हुए घायल

Published : Jan 16, 2023, 11:45 AM ISTUpdated : Jan 16, 2023, 11:54 AM IST
गोलियों की तड़तड़ाहट से सुबह सेवेर गूंजा राजस्थान का ये शहर, 2 की गई जान तो कई हुए घायल

सार

राजस्थान के दौसा शहर से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां मामूली से झगड़े में भागते हुए लोगों को सिरफिरों ने गोलियों से भून दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मची हुई है। वहीं फायरिंग में दो लोगों की जान चली गई है तो कई घायल हो गए है।

दौसा (dausa). राजस्थान के दौसा शहर  से सवेरे सवेरे बड़ी खबर सामने आई है। दौसा शहर में दो लोगों की आज सवेरे निर्मम हत्या कर दी गई (rajasthan crime news)। हत्या की इस वारदात के अलावा कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। अस्पताल के बाहर हंगामा मचा हुआ है। चीख पुकार मची हुई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेने की खबर है और कुछ लोग फिलहाल फरार हो गए हैं। बेहद ही मामूली बात पर झगड़े की यह वारदात होना सामने आ रहा है। जिन  दो लोगों को गोलियों से भून दिया गया है उनमें बीस साल की अलका जोगी और साठ साल का हीराला लोगी शामिल है। हत्या की इस वारदात के बाद से हंगामा मचा हुआ है अस्पताल के बाहर।  देर रात ही दौसा जिले में थानाधिकारियों से लेकर सिपाही स्तर के कई पुलिसकर्मियों के तबादले भी किए गए हैं।

वाहन की टक्कर लगने की बात आ रही सामने, हर पहलू की जांच हो रही 
मौके पर पहुंची मंडावर थाना पुलिस ने प्रांरभिक जानकारी के अनुसार बताया कि पालोदा गांव में रहने वाले दो परिवारों के बीच में यह झगड़ा हुआ है। कछ दिन पहले एक पक्ष के वाहन से दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को टक्कर लग गई थी। उसके बाद भी झगड़ा हुआ था जिसे पुलिस वालों ने शांत करा दिया था। मामला मंडावर थाने में दर्ज कराया गया था। इस वारदात के बाद अब रविवार को फिर से दोनो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें बीती शाम भी पुलिस ने दोनो पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया।

दो दिन बाद फिर झगड़ा हुआ तो आरोपी ने गोलियों से भून दिया
आज सवेरे यानि सोमवार की सुबह फिर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया तो दूसरे पक्ष ने बाहर निकलकर फायरिंग शुरु कर दी। जो भी सामने आया उसे गोलियों से भून दिया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में कर्फ्यू सा माहौल हो गया। लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए। हीरालाल के घर से जो भी बाहर आया उसे गोली मार दी गई, कुछ लोग जान बचाकर भाग गए। अब अस्पताल के बाहर बवाल मचा हुआ है।

यह भी पढ़े- भिंड में चुनावी रंजिश में जमकर फायरिंग, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची