लुटेरे लखपति बनने के इरादे से उखाड़ ले गए ATM, पर उनके साथ हो गया तगड़ा खेल, इतने रुपए मिले की पकड़ लिया माथा

राजस्थान के दौसा शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया। नए साल की शुरूआत में एक बार फिर एक एटीएम की लूट की वारदात सामने आई है। लुटेरे बुधवार की देर रात 3 बजे वारदात को अंजाम दिया। गनीमत रही की उसमें इतनी ज्यादा नगदी नहीं थी जिससे कि बड़ा नुकसान हो।

दौसा (dausa).राजस्थान में एटीएम उखाड़ने का नया मामला नए साल में सामने आया है। पिछले साल करीब सौ से ज्यादा एटीएम लूटे और उखाड़े गए थे। उनमें से दस प्रतिशत केस भी पूरी तरह से खुल नहीं सके हैं। अब नए साल में भी एटीएम लूटपाट की शुरुआत हो गई है। इस बार दौसा शहर (rajasthan crime news) में लुटेरों ने हाथ अजमाए हैं। लेकिन एटीएम उखाड़ने के बाद भी लुटेरों के पास कंगाली छा गई। अब केस और लग गया। माल मिला नहीं और अब पूरे शहर की पुलिस पीछे लग गई सो अलग। मामला दौसा जिले के महवा थाना इलाके का है। 

नए साल में फिर हुई ATM लूट की वारदात
पुलिस ने बताया कि आज सवेरे मेन बाजार से एटीएम लूट लिया गया। देर रात करीब तीन बजे की यह घटना है। आज सवेरे पुलिस को बताया गया कि मेन बाजार में लगे एटीएम का शटर खुला मिला। अंदर जाकर लोगों ने देखा तो पता चला कि वहां एटीएम ही नहीं है। एटीएम को उखाड़ लिया गया। पता चला कि तीन से चार लुटेरों ने रातों रात एटीएम उखाड़ लिया। एटीएम उखाड़ने की सूचना पूरे शहर में फैल गई। भीड़ लग गई। पुलिस भी आ गई। फिर एटीएम लगाने वालों को बुलाया गया।

Latest Videos

प्राइवेट कंपनी का है एटीएम, नहीं छोड़ते थे ज्यादा नगदी
पता चला कि यह एक निजी फाइनेंस कंपनी का एटीएम था। इसमें हर रोज सवेरे करीब आठ बजे सात से दस लाख रुपए डाले जाते और शाम छह बजे तक पच्चीस तीस हजार रुपए को छोड़कर पूरा पैसा वापस निकाल लिया जाता। देर रात जब एटीएम उखाड़ा गया तो उसमें करीब पच्चीस से तीस हजार रुपए ही थे। जबकि कुछ दिन पहले नजदीक ही इलाके से करीब चालीस लाख रुपयों से भरा हुआ एटीएम उखाड़ा गया था। पुलिस ने राहत की सांस तो ली है कि कुछ हजार रुपए ही एटीएम में थे। लेकिन लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है। 

लुटेरों  को जमानत के लिए जेब से देने पड़ जाएंगे रुपए
उधर पुलिस अफसरों का कहना है कि तीन से चार लुटेरे होने की सूचना हैं । ऐसे में गिरफ्तारी के बाद जब कोर्ट में जमानत लगाएंगे तो लूटी गई रकम से तो कहीं ज्यादा रुपए लग जाएगें। पुलिस का मानना है कि एटीएम में किसी भी तरह के बैंक या फाइनेंस कंपनी का नाम नहीं लिखा हुआ। ऐसे में सिर्फ एटीएम देखकर ही वे लोग उखाड़कर ले गए। जबकि एटीएम निजी कंपनी का था। अक्सर निजी कंपनी के एटीएम में रात के समय लगभग सारे रुपए निकाल लिए जाते हैंे। जयपुर में भी इसी तरह का केस पिछले साल सामने आ चुका है।

यह भी पढ़े- सिस्टम के कमांड जैसे अपना काम बांट सफाई से दिया ATM लूट की वारदात को अंजाम, गुजरने वाले लोगों को नहीं हुआ शक

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...