
दौसा. दौसा जिला पुलिस ने बड़ी वारदात का खुलासा किया है। 5 दिन से पुलिस जिस घटनाक्रम को सुसाइड मान रही थी वह अचानक हत्या में तब्दील हो गया। हत्या भी इतनी जघन्य कि सोचा भी नहीं जा सकता। हत्या का जो तरीका था वह उससे भी ज्यादा खतरनाक था। हत्या की इस वारदात में पुलिस ने पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है । जिस युवक की हत्या की गई उसके दो बच्चे अब यतीम हो गए हैं।
सुसाइड में भाई ने जताया शक, पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जांच कर रही दौसा जिले की पापड़दा पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर को राम सिंह की मौत हो गई थी। उसकी लाश पुलिस को एक पेड़ पर लटकी हुई मिली थी । प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि राम सिंह ने सुसाइड किया है। उसकी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों को जानकारी मिली तो वे लोग लाश के पास बैठकर घंटों रोते रहे । पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। लेकिन बनवारी लाल के भाई किशन ने पापड़दा थाने में पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई सुसाइड नहीं कर सकता। उसकी भाभी गोलमा देवी और भाई में कुछ दिन से अनबन चल रही थी । इस अनबन को खत्म करने के लिए ही राम सिंह भाभी गोलमा देवी को लेने पापड़दा उसके गांव चला गया था ।
50 हजार में कर दिया जान का सौदा
पुलिस को मामले में शक हुआ तो पुलिस ने गोलमा देवी से पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने छोटे भाई दिलराज को पति की हत्या करने के लिए कहा था। उसे पता था कि उसका पति 50 हजार लेकर आ रहा है। उसने दिलराज को कहा था की हत्या करने की एवज में यह 50 हजार उसे मिल जाएंगे।
पहले शराब पिलाई, फिर मार कर लटकाया ताकि सुसाइड लगे
पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर की रात जब राम सिंह अपने ससुराल पहुंचा तो वहां पर दिलराज और रामसिंह में बैठकर शराब पी। शराब पीने के दौरान दिलराज ने अपने कुछ दोस्तों को और बुला लिया सभी ने मिलकर शराब पी और उसके बाद डंडों से पीट-पीटकर राम सिंह को मार दिया। राम सिंह को मारने के बाद गांव के बाहर ही एक पेड़ पर फांसी से लटका दिया, ताकि यह वारदात सुसाइड लगे। इस पूरी घटना की मास्टरमाइंड राम सिंह की पत्नी गोलमा थी।
पुलिस ने करवा चौथ की रात हत्यारी पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बारे में जब गांव के लोगों को पता चला तो दोनों ही परिवार दहल गए। अब राम सिंह के दो बच्चे हैं वह माता पिता को याद करते हुए रो रहे हैं।
यह भी पढ़े- चालीस गज के मकान के लिए बड़ा भाई बना गया हैवान, कर दी ये खौफनाक वारदात, जानवरों से बदत्तर सजा दी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।