नाराज पत्नी को मनाने ससुराल गया था पति, लेकिन पता नहीं था बीवी के इरादे है खौफनाक, दहलाने वाली सच्चाई आई बाहर

राजस्थान में  करवा चौथ की रात पुलिस ने हैरान करने वाले सच से पर्दा उठाया जिसको सुनने के बाद तो लोग एक बार को सन्न ही रह गए। दरअसल अपने पति की हत्या का जघन्य कांड पत्नी ने 50 हजार रुपए में करवाया। इसमें साथ दिया उसके ही भाई ने।

दौसा.  दौसा जिला पुलिस ने बड़ी वारदात का खुलासा किया है। 5 दिन से पुलिस जिस घटनाक्रम को सुसाइड मान रही थी वह अचानक हत्या में तब्दील हो गया।  हत्या भी इतनी जघन्य कि सोचा भी नहीं जा सकता।  हत्या का जो तरीका था वह उससे भी ज्यादा खतरनाक था। हत्या की इस वारदात में पुलिस ने पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है । जिस युवक की हत्या की गई उसके दो बच्चे अब यतीम हो गए हैं। 

सुसाइड में भाई ने जताया शक, पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जांच कर रही दौसा जिले की पापड़दा पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर को राम सिंह की मौत हो गई थी।   उसकी लाश पुलिस को एक पेड़ पर लटकी हुई मिली थी । प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि राम सिंह ने सुसाइड किया है।  उसकी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों को जानकारी मिली तो वे लोग लाश के पास बैठकर घंटों रोते रहे । पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। लेकिन बनवारी लाल के भाई किशन ने पापड़दा थाने में पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई सुसाइड नहीं कर सकता।  उसकी भाभी गोलमा देवी और भाई में कुछ दिन से अनबन चल रही थी । इस अनबन को खत्म करने के लिए ही राम सिंह  भाभी गोलमा देवी को लेने पापड़दा उसके गांव चला गया था । 

Latest Videos

50 हजार में कर दिया जान का सौदा
पुलिस को मामले में शक हुआ तो पुलिस ने गोलमा देवी से पूछताछ की।  पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।  उसने बताया कि उसने अपने छोटे भाई दिलराज को पति की हत्या करने के लिए कहा था।  उसे पता था कि उसका पति 50 हजार लेकर आ रहा है। उसने दिलराज को कहा था की हत्या करने की एवज में यह 50 हजार उसे मिल जाएंगे। 

पहले शराब पिलाई, फिर मार कर लटकाया ताकि सुसाइड लगे
 पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर की रात जब राम सिंह अपने ससुराल पहुंचा तो वहां पर दिलराज और रामसिंह में बैठकर शराब पी। शराब पीने के दौरान दिलराज ने अपने कुछ दोस्तों को और बुला लिया सभी ने मिलकर शराब पी और उसके बाद डंडों से पीट-पीटकर राम सिंह को मार दिया। राम सिंह को मारने के बाद गांव के बाहर ही एक पेड़ पर फांसी से लटका दिया, ताकि यह वारदात सुसाइड लगे। इस पूरी घटना की मास्टरमाइंड राम सिंह की पत्नी गोलमा थी।

 पुलिस ने करवा चौथ की रात हत्यारी पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बारे में जब गांव के लोगों को पता चला तो दोनों ही परिवार दहल गए। अब राम सिंह के दो बच्चे हैं वह माता पिता को याद करते हुए रो रहे हैं।

यह भी पढ़े- चालीस गज के मकान के लिए बड़ा भाई बना गया हैवान, कर दी ये खौफनाक वारदात, जानवरों से बदत्तर सजा दी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।