राजस्थान के सीकर में एक दिल दहला देने वाला हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें बचपन के 4 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। चारों कार से खाटूश्यामजी दर्शन को जा रहे थे।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां कार और पिकअप की आमने-सामने भयानक भिड़ंत से चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों दोस्त कार में सावार होकर खाटूशयामजी के दर्जन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही यह भयानक हदासा हो गया और उनके जिंदगी के लिए मंगल अमंगल साबित हो गया। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मृतको की पहचान करके उनके शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।
चारों बातें करते जा रहे थे और सामने आ गई मौत
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट दौसा जिले के सैंथल थाना इलाके में हुआ है। जहां उत्तर प्रदेश कानपुर जिले के रहने वाले चार दोस्त खाटूश्यामजी दर्शन को जा रहे थे।दौसा के बापी गांव के पास मंगलवार सुबह 4:30 बजे के करीब उनकी कार सामन से आ रहे पिकअप से टकरा गई। सभी आपस में मस्ती करते हुए जा रहे थे, उन्हें क्या पता था कि अगले ही पल यह हादसा हो जाएगा।
कानपुर से 5 दोस्त कार के जरिए खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे
सैंथल थाना प्रभारी अजीत बडसरा ने बताया कि कानपुर जिले के रहने वाले 5 दोस्त कार से खाटूश्यामजी के दर्शन करने सोमवार सुबह 11 बजे निकले थे। इसी दौरान मंगलवार सुबह जैसे ही उनकी कार दौसा के बापी गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे युवकों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 4 युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
चकनाचूर हुई कार में सभी पांचों दोस्त फंस गए
हादसे के दौरान मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर बहुत ही भयानक थी, हमने देखा की एक कार की हालत बहुत बुरी हो चुकी थी, उसके पूरी तरह से पर खच्चे उड़ गए थे। टक्कर के बाद चकनाचूर हुई कार में सभी पांचों दोस्त फंस गए।वहीं पिकअप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।