जब 95 साल के पिता की अर्थी को बेटी ने कंधा दिया तो रो पड़ा पूरा गांव, जलती जिता के सामने ने लिया अनोखा संकल्प

एक तरफ जहां बेटे अपने माता-पिता की सेवा नहीं करते, ना ही उनका सम्मान करते। वहीं राजस्थान के दौसा से एक इंसानियत की मिसाल पेश कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बेटी ने समाज की रूढ़िवादी परंपरा से आगे बढ़ते हुए पिता की अर्थी को कंधा दिया और श्मशाम में चिता को आग भी लगाई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 15, 2023 6:05 AM IST

दोसा. राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी इलाके से बड़ी खबर सामने आई है । पिता की मौत के बाद इकलौती बेटी ने न सिर्फ पिता की अर्थी को कंधा दिया बल्कि श्मशान घाट में पिता का अंतिम संस्कार भी अपने हाथों से किया।  समाज के कुछ लोग इसके खिलाफ थे , लेकिन रूढ़िवादी परंपराओं की परवाह किए बिना बेटी ने पिता की अंतिम इच्छा को पूरा किया ।

एक साथ परिवार के 4 लोगों की हुई थी मौत
दरअसल, पिता रामसुख मीणा की 95 वर्ष की उम्र में मौत हो गई थी।  उनकी बेटी प्रेम देवी ने उनकी तमाम अंतिम क्रिया पूरी की।  खेड़ा पहाड़पुर गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि रामसुख मीणा के एक बेटा और एक बेटी है। साल 2001 से पहले परिवार में सब कुछ सुख पूर्वक चल रहा था, लेकिन साल 2001 में हुई एक आगजनी के दौरान परिवार के 4 लोगों की जलने से मौत हो गई थी।  इनमें रामसुख का बेटा, उसका एक पोता और दो पोतिया शामिल है ।

Latest Videos

इकलौती बेटी ने मौत से पहले पिता की हर इच्छा को किया पूरा
एक साथ चार मौतों के कारण रामसुख की पत्नी बीमार रहने लगी और उन्होंने भी कुछ समय बाद दम तोड़ दिया।  अब रामसुख की देखभाल करने के लिए उनकी इकलौती बेटी प्रेमवती देवी थी । बेटी ने पिता की तमाम अंतिम इच्छाओं को पूरा किया और उनकी अंतिम इच्छा यही थी कि उनकी चिता को आग बेटी लगाएं। पिता की मौत के बाद बेटी ने पिता की अंतिम इच्छा भी पूरी की ।

सिर्फ अर्थी को महिलाएं दे रही थीं कंधा....
ग्रामीणों का कहना था कि गांव ही नहीं पूरे इलाके में इस तरह का घटनाक्रम पहली बार देखने को सामने आया है जब महिलाएं ने सिर्फ अर्थी को कंधा दे रही है बल्कि श्मशान में पिता की चिता को आग भी लगा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान