राजस्थान पुलिस ने विधायक के भाई को किया अरेस्ट, डमी कैंडिडेट बनने के लिए लेता था 1 लाख रुपए

Published : Jul 27, 2022, 11:50 AM IST
राजस्थान पुलिस ने विधायक के भाई को किया अरेस्ट, डमी कैंडिडेट बनने के लिए लेता था 1 लाख रुपए

सार

आरोपी हरिओम इससे पहले भी कई परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठा चुका। वह करीब एक लाख रुपए लेता था। इनमें से कुछ पैसे डमी कैडिडेट को देता था और बाकि खुद रखता था। फिलहाल वह पुलिस रिमांड पर है। 

दौसा. राजस्थान के दौसा शहर से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का भाई हरिओम मीणा को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिसवालों को ही धमकाना शुरु कर दिया। उसने बताया कि एमएलए का भाई हूं, सोच समझकर हाथ लगाना। लेकिन पुलिस के पास पर्याप्त सबूत थे इस कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद उसे कोर्ट मे पेश कर 29 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया। प्रांरभिक पूछताछ में चार अन्य सरकारी परीक्षाओं में डमी बैठाने की बात सामने आ रही है। जयपुर की शिवदासपुरा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

परीक्षाओं में डमी बैठाने का ठेका लेता था हरिओम मीणा 
प्रांरभिक जांच पडताल में सामने आया कि हरिओम इससे पहले भी कई परीक्षाओं में डमी बैठा चुका। वह करीब एक लाख रुपए लेता था। इनमें से कुछ पैसे डमी कैडिडेट को देता था और बाकि खुद रखता था। आरोपी ने पूर्व में हुई कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में दोबार कूकस स्थित आर्य स्कूल में दो बार डमी अभ्यर्थी बैठाया और एक बार हरमाड़ा स्थित बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में डमी अभ्यर्थी को बैठाया था। उसके बारे में पहले भी पुलिस को जानकारी मिली थी लेकिन पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं कर सकी।

शिवदासपुरा पुलिस ने बताया कि आयुर्वेद की ओर से कराई जाने वाली एमटीएस परीक्षा में डमी बैठाने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। शिवदासपुरा में एक सेंटर में छापा मारने के बाद पुलिस ने डमी अभ्यर्थी ऋषी मीणा जो कि उमेश चंद मीणा की जगह पेपर दे रहा था, उसे पकडा था। ऋषी ने ही पुलिस को बताया कि हरिओम कार में बाहर बैठा है। पुलिस ने उसे कार से पकड़ लिया था। जिस उमेश की जगह परीक्षा दी जा रही थी वह फरार है। उसकी भी तलाश की जा रही है। 

ओम प्रकाश हुड़ला पर भी आरोप
उधर दौसा जिले से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला पर भी सरकारी नौकरियों में भर्ती के नाम पर रुपए लेने समेत अन्य कुछ आरोप लग चुके हैं। करीब तीन से चार साल पहले यह केस सामने आया था। बाद में इसकी जांच पुलिस ने की और अब इसकी जांच सीआईडी सीबी कर रही है।

इसे भी पढ़ें-  देखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डैंजरस निकली ये 2 महिलाएं, हुस्न के जाल में फंस जवान ने बता डाले सीक्रेट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची