राजस्थान पुलिस ने विधायक के भाई को किया अरेस्ट, डमी कैंडिडेट बनने के लिए लेता था 1 लाख रुपए

आरोपी हरिओम इससे पहले भी कई परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठा चुका। वह करीब एक लाख रुपए लेता था। इनमें से कुछ पैसे डमी कैडिडेट को देता था और बाकि खुद रखता था। फिलहाल वह पुलिस रिमांड पर है। 

दौसा. राजस्थान के दौसा शहर से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का भाई हरिओम मीणा को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिसवालों को ही धमकाना शुरु कर दिया। उसने बताया कि एमएलए का भाई हूं, सोच समझकर हाथ लगाना। लेकिन पुलिस के पास पर्याप्त सबूत थे इस कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद उसे कोर्ट मे पेश कर 29 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया। प्रांरभिक पूछताछ में चार अन्य सरकारी परीक्षाओं में डमी बैठाने की बात सामने आ रही है। जयपुर की शिवदासपुरा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

परीक्षाओं में डमी बैठाने का ठेका लेता था हरिओम मीणा 
प्रांरभिक जांच पडताल में सामने आया कि हरिओम इससे पहले भी कई परीक्षाओं में डमी बैठा चुका। वह करीब एक लाख रुपए लेता था। इनमें से कुछ पैसे डमी कैडिडेट को देता था और बाकि खुद रखता था। आरोपी ने पूर्व में हुई कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में दोबार कूकस स्थित आर्य स्कूल में दो बार डमी अभ्यर्थी बैठाया और एक बार हरमाड़ा स्थित बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में डमी अभ्यर्थी को बैठाया था। उसके बारे में पहले भी पुलिस को जानकारी मिली थी लेकिन पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं कर सकी।

Latest Videos

शिवदासपुरा पुलिस ने बताया कि आयुर्वेद की ओर से कराई जाने वाली एमटीएस परीक्षा में डमी बैठाने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। शिवदासपुरा में एक सेंटर में छापा मारने के बाद पुलिस ने डमी अभ्यर्थी ऋषी मीणा जो कि उमेश चंद मीणा की जगह पेपर दे रहा था, उसे पकडा था। ऋषी ने ही पुलिस को बताया कि हरिओम कार में बाहर बैठा है। पुलिस ने उसे कार से पकड़ लिया था। जिस उमेश की जगह परीक्षा दी जा रही थी वह फरार है। उसकी भी तलाश की जा रही है। 

ओम प्रकाश हुड़ला पर भी आरोप
उधर दौसा जिले से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला पर भी सरकारी नौकरियों में भर्ती के नाम पर रुपए लेने समेत अन्य कुछ आरोप लग चुके हैं। करीब तीन से चार साल पहले यह केस सामने आया था। बाद में इसकी जांच पुलिस ने की और अब इसकी जांच सीआईडी सीबी कर रही है।

इसे भी पढ़ें-  देखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डैंजरस निकली ये 2 महिलाएं, हुस्न के जाल में फंस जवान ने बता डाले सीक्रेट

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास