दौसा की चौंकाने वाली घटनाः पहरेदार ही निकला चोर, फैक्ट्री में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया पुलिस कांस्टेबल

राजस्थान के दौसा में पुलिस ने खुद के विभाग में काम करने वाले कांस्टेबल को चोरी करते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है। उसने 2 अगस्त के दिन भी एक चोरी करना कबूल किया है। आपकों बता दे कि जिलें में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई है...
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 4, 2022 12:55 PM IST

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में पिछले दो सप्ताह में बढ़ी चोरियों से हो रही पुलिस की किरकिरी के बीच एक पुलिसकर्मी ने पूरे पुलिस विभाग की मिट्टी पलीद कर दी है। यहां जिस पुलिसकर्मी को चोर को पकडऩे का जिम्मा मिला था वह खुद ही चोर निकला। जो  चोरी के लिए दीवार फांदकर एक फैक्ट्री में घुसते हुए पकड़ा गया। चोर दौसा पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह है। जिसे औद्योगिक नगर थाना पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

फैक्ट्री में घुसने पर पकड़ा गया कांस्टेबल
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह बुधवार को  सोमनाथ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में चोरी करने के लिए घुसा था। जिसे फेक्ट्री की दीवार फांदते हुए नजदीकी लोगों ने देख लिया था। जिन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वह फेक्ट्री के अंदर चोरी करता पकड़ा गया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम जितेंद्र सिंह बताया। जो दौसा पुलिस लाइन में नियुक्त कांस्टेबल निकला। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest Videos

मंगलवार को भी की थी चोरी, जिलें में बढ़े मामलें
कांस्टेबल जितेंद्र सिंह कई चोरियों को अंजाम दे चुका है। प्रारंभिक जांच में मंगलवार 2 अगस्त को भी उसके द्वारा एक  चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाना सामने आया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जिसमें पुलिस को शहर की कई चोरियों का खुलासा होने की संभावना लग रही है। दौसा में पिछले दो सप्ताह से चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई थी।

पुलिस की हुई किरकिरी

 दौसा जिलें में करीब दो दर्जन घरों व दुकानों से चोर लाखों का सामान ले उड़े थे। ऐसे में लोगों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश था। लोग इसे पुलिस की कमजोर गश्त व लापरवाही का ही परिणाम मानते हुए विरोध जता रहे थे। पर अब जब चोर ही पुलिसकर्मी निकला तो पुलिस की ओर भी ज्यादा किरकिरी हो गई है। 

शांति भंग में कई गिरफ्ता
शहर में बढ़ती चोरियों के खिलाफ आमजन के आक्रोश के बीच पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज भी की थी। इस दौरान कई लोगों को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार भी किया। लेकिन, पुलिस के हाथ कोई चोर नहीं लगा। अब जब चोर लगा तो वह कांस्टेबल के रूप में पूरे  पुलिस विभाग पर ही दाग लगाने वाला मिला।

यह भी पढ़े-  राजस्थान की हैरान करने वाली खबरः घरवालों ने नाबालिग को पढ़ने से रोका, तो शिकायत करने पहुंची पुलिस थाने

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts