दौसा में अजीब मामला: चोरों ने जेवर और कैश चुराया, जाते समय जो किया उसके पुलिस और परिवार परेशान

Published : Jul 29, 2022, 01:39 PM IST
दौसा में अजीब मामला: चोरों ने जेवर और कैश चुराया, जाते समय जो किया उसके पुलिस और परिवार परेशान

सार

लवाण पुलिस ने बताया कि देवरी गांव में रहने वाले कैलाश शर्मा के घर में यह वारदात हुई है। चोरी को अंजाम देने के बाद चोरों ने मकान मालिक का अपहरण कर लिया। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले में जांच में जुटी है। 

दौसा. दौसा जिले से अपराध की बड़ी खबर सामने आई है। घर में घुसे चोरों ने जेवर और कैश तो चुरा ही लिए लेकिन जाते जाते मकान मालिक को उठा ले गए। मकान मालिक को घर से नीचे तक घसीटते हुए चोर ले आए और उसके बाद घर के बाहर से भी घसीटते हुए ले गए। इस पूरी वारदात के बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को कानों कान खबर तक नहीं हुई। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो मामला खुलकर सामने आया। इस घटनाक्रम के बाद अब दौसा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। चोरी और अपहरण की यह वारदात दौसा जिले के लवाण थाना इलाके की है। 

अलमारी से जेवर और कैश चोरी, मकान मालिक भी गायब
लवाण पुलिस ने बताया कि देवरी गांव में रहने वाले कैलाश शर्मा के घर में यह वारदात हुई है। कैलाश शर्मा अपने परिवार के साथ बीती रात अपने घर में थे। परिवार के पांच सदस्य अलग अलग कमरों में सो रहे थे। एक कमरे मे कैलाश शर्मा सो रहे थे। बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे के बाद कुछ घर का लॉक तोड़कर अंदर आए। मेनगेट का लॉक तोड़ने के बाद अंदर किवाड़ की कुंदी तोड़ते हुए चोर घर में घुस गए।

चोरों ने सभी कमरों की कुंदी बाहर से लगा दी और उसके बाद एक कमरे में घुस गए। वहां पर अलमारी रखी थी और वहां पर मकान मालिक कैलाश शर्मा सो रहे थे। पुलिस का मानना है कि चोरी करने के दौरान जाग जाने के चलते चोरों ने कैलाश शर्मा के साथ कुछ गलत किया है। घर के बाहर घसीटने के निशान मिले हैं जैसे किसी भारी वस्तु को खींचकर ले जाया गया हो। परिवार वाले इस पूरे घटनाक्रम के बाद बेहद परेशान है। परिवार को डर सता रहा है।

इसे भी पढ़ें-  बीकानेर में दर्दनाक हादसा: 2 मिनट में खत्म हो गईं 3 जिंदगियां, शव के टुकड़े बटोरने में पुलिस को लगे 2 घंटे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया