थाने की छत पर पहुंचा युवक तो हाथ जोड़कर मनाते रहे पुलिसकर्मी, दौसा शहर में हुआ हाइवोल्टेज ड्रामा

कोतवाली पुलिस ने बताया कि करीब पच्चीस से तीस साल का एक युवक बुधवार सुबह थाना परिसर में ही स्थित शिव मंदिर पर जाकर बैठ गया। बातचीत के दौरान पता चला कि वह मानसिक रुप से बीमार है।

दौसा. शोले फिल्म में तो बसंती के लिए वीरू बने धमेन्द्र ने पानी की टंकी से कूदने की कोशिश की थी, लेकिन राजस्थान के दौसा जिले में तो एक वीरू ने पुलिसवालों की नाक में दम कर दिया। पहले तो पुलिसवाले उसे हल्के में ले रहे थे लेकिन जब वह एक्शन में आया तो पुलिसवाले उसे हाथ जोड़कर नीचे उतरने की कहते रहे। लेकिन वो मानने वाला कहां था, थाने के करीब पंद्रह फीट उंचे बोर्ड पर चढ़कर ही कूदने की कोशिश करने लगा। उसके बाद तो उसे खींचकर नीचे उतारा गया और बाद में उसके घर वालों के हवाले कर दिया गया। पूरा घटनाक्रम बुधवार सुबह दौसा जिले के कोतवाली थाना इलाके का है। 

थाने में शिव मंदिर पर चढ़ गया, बोला आज कूदूंगा
कोतवाली पुलिस ने बताया कि करीब पच्चीस से तीस साल का एक युवक बुधवार सुबह थाना परिसर में ही स्थित शिव मंदिर पर जाकर बैठ गया। पहले तो वह नीचे बैठा रहा फिर पता नहीं कहां से छत पर चला गया। वहां जाकर बैठ गया। फिर दोनों पैर नीचे लटका लिए। वहां मौजूद पुलिसवालों ने कहा उतर आओ नहीं नीचे गिर जाओगे।  फिर पता नहीं उसको क्या हुआ वह बोला आज तो कूदूंगा। पहले तो पुलिसवाले मजाक मानते रहे लेकिन बाद में उसने शोर मचाना शुरु कर दिया। 

Latest Videos

भागकर थाने के बोर्ड पर लटक गया, उसे उखाड़ने की कोशिश की
उसे नीचे उतरने के लिए कहा तो वह भागकर थाने के नाम लिखे बोर्ड पर जाकर लटक गया। उस पर कूदने लगा और बोर्ड को उखाड़ने की कोशिश करने लगा। जब पुलिसवालों को लगा कि हादसा हो सकता है तो कुछ पुलिसवाले और कुछ अन्य लोग दौड़कर उस तक पहुंचे और उसे जबरन नीचे खींच लाए। बातचीत के दौरान पता चला कि वह मानसिक रुप से बीमार है। पुलिसवाले गुस्सा निकालते इससे पहले ही उसे वहां से भेज दिया गया। लेकिन करीब आधा घंटे के इस घटनाक्रम को देखने वालों की भीड़ लग गई।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में मॉडल के साथ फोटोग्राफर ने किया रेप, मंदिर में शादी कर कहा- तुम मेरी जाति की नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय