राजस्थान में धन तेरस पर बरस रहा धन ही धन, देखिए किस तरह हर तरफ मां लक्ष्मी और कुबेर हो रहे मेहरबान

दीपोत्सव का पहला दिन धनतेरस का होता है और आज के दिन से दीवाली के त्योहार की शुरूआत हो चुकी है। धनतेरस पर सोना-चांदी के गहने खरीदने के लिए शुभ माना जाता है। राजस्थान में तो व्यपारियों पर मां लक्ष्मी और धन कुबेर इस तरह मेहरबान हुए हैं कि जमकर खरीददारी हो रही है।


जयपुर. पांच दिवसीय दीपोत्सव आज धन तेरस के साथ शुरू हो गया है। धन की देवी मां लक्ष्मी व  देवता कुबेर की राजस्थान में इस दौरान जमकर महर बरस रही है। जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, अलवर, सीकर सहित सभी जिलों में बाजार ग्राहकों से अट गए हैं। आलम ये है कि मुख्य बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही।  मोबाइल से लेकर ऑटो मोबाइल, सजावटी सामान से लेकर सराफा और रियल एस्टेट से लेकर कपड़ों व किराणा बाजार तक में लोग जमकर रपये खर्च कर रहे हैं। धन तेरस पर ग्राहकों के दिखे अच्छे रुझान के चलते मार्केट पंडित दीपोत्सव में प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये बरसने का अंदाजा लगा रहे हैं। 

वाहन व सराफा व्यापार में बरसेंगे पांच हजार करोड़
धनतेरस पर सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल व सराफा बाजार चमक रहा है। लोग सोने- चांदी के सिक्कों व गहनों की जमकर खरीद कर रहे हैं। इसके अलावा दुपहिया व चौपहिया वाहनों की बढ़ी बिक्री से जगह जगह नए वाहन दिख रहे हैं। दोनों बाजारों में करीब 5 हजार करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है।

Latest Videos

 रियल स्टेट ने पकड़ी रफ्तार, एक हजार करोड़ बरसने का अनुमान
पिछले दो साल से मंद पड़े रियल स्टेट बाजार ने भी आज रफ्तार पकड़ ली है। जमीन के अलावा लोग नए मकान, कॉम्पलेक्स, फ्लैट, डुपलेक्स की खरीद कर रहे हैं। बुकिंग भी जमकर हो रही है। रियल एस्टेट में आज करीब एक हजार करोड़ का धन बरसने की उम्मीद है। 

कपड़े व सजावटी समान का क्रेज, 1200 करोड़ के आसार
बाजार में कपड़े व सजावटी समान खरीदने वालों का भी प्रदेशभर में तांता लगा हुआ है। त्योहार के साथ लोग शादी व सर्दी के सीजन को देखते हुए भी खरीद कर रहे हैं। ब्रांडेड व प्रिंटेड कपड़ों  के अलावा लोग चद्दर, परदे, सोफा व फ्रीज कवर सहित कई तरह के कपड़ों की खरीद कर रहे हैं।  कपड़ा बाजार में करीब 1200 करोड़ का धन बरसने के आसार हैं।

इलेक्ट्रोनिक बाजार ने पकड़ी रफ्तार, दो हजार करोड़ का व्यापार
धन तेरस पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी चमक उठा है। मोबाइल के बाद लोग एलईडी, फ्रिज, आटा चक्की, वॉशिंग मशीन, फ्रिज की जमकर खरीद कर रहे हैं।  इलेक्ट्रोनिक बाजार में करीब 1500 से 2000 करोड़ रुपये की बरसात की उम्मीद है।

ऑनलाइन, किराणा व मिठाई बाजार में   
पुष्य नक्षत्र में ऑनलाइन बाजार भी ऑन है, वहीं राशन के समान सहित मिठाई के बाजार में भी धन का रस बरस रहा है। इसके अलावा सजावटी समान, दीये, गन्ने व पूजा सामग्री की भी अच्छी खरीद हो रही है। अनुमान के अनुसार इन सबमें करीब 2000 करोड़ रुपये बरस सकते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय