धौलपुर में नाबालिग के साथ 6 लड़कों ने किया गैंगरेप, फैमली को बताई हैरान करने वाली कहानी

Published : Jul 29, 2022, 10:32 AM ISTUpdated : Jul 29, 2022, 02:15 PM IST
धौलपुर में नाबालिग के साथ 6 लड़कों ने किया गैंगरेप, फैमली को बताई हैरान करने वाली कहानी

सार

नाबालिग के परिजनों ने बताया कि नाबालिग 26 जुलाई की शाम बाजार में सब्जी लेने के लिए गई थी। तभी उसे एक परिचित ने घर छोड़ने के लिए बाइक में लिफ्ट दी उसके बाद उसके 6 दोस्तों ने उसके साथ रेप किया। 

धौलपुर. राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां के धौलपुर जिले में घर से सब्जी लेने के लिए कई एक नाबालिग को एक युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ बैठा लिया और कहा कि उसे घर पर छोड़ देगा। लेकिन वह युवक उसे घर छोड़ने की बजाय अपने दोस्तों के पास ले गया। जहां पूरी रात उन लोगों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद अगले दिन सुबह उसे एक मंदिर के पास छोड़ कर चले गए। किसी परिचित को नाबालिग मंदिर के पास दिखी तो उसने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। जिसके बाद नाबालिग ने अपने साथ हुई घटना बताई। परिजनों ने मामला पुलिस में दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।

मामले में नाबालिग के परिजनों ने बताया कि नाबालिग 26 जुलाई की शाम 7 बजे पास के बाजार में सब्जी लेने के लिए गई थी। एक अधेड़ उम्र का आदमी मिला, जो उसे बहला-फुसलाकर घर छोड़ने की बात कहकर अपने साथ बाइक पर ले गया। जहां से उसे बसेड़ी रोड के टोल के पास छोड़ दिया। यहां पर पहले से ही करीब 6 लड़के मौजूद थे। जिन्होंने जबरदस्ती उसे एक गाड़ी में बैठाया। जिसके बाद नाबालिग को अलग-अलग जगह ले जाकर उसके साथ पूरी रात गैंगरेप किया गया।

मंदिर के पास मिली पीड़िता
कई घंटों बाद भी जब बेटी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अगले दिन पीड़िता के परिवार के परिचित ने नाबालिग को भूतेश्वर मंदिर के पास देखा तो उन्होंने घर पर इसकी सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और नाबालिग को अपने साथ घर पर लेकर। जहां उसने पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद परिजन नाबालिग के साथ पुलिस थाने पहुंचे जहां उन्होंने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने अब तक मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है। हालांकि अभी उनसे पूछताछ जारी है।

राजस्थान में यौन शोषण के मामले बढ़े लेकिन सजा भी जल्दी मिल रही
गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले 4 से 5 सालों में यौन शोषण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बात को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरे हुए हैं। लेकिन अब रेप जैसे मामलों की जल्द से जल्द सुनवाई कर आरोपियों को सजा देती है।

इसे भी पढ़ें- Monsoon Updates: राजस्थान में राहत, एक सप्ताह नहीं होगी बारिश, इस दिन से फिर बरसेंगे बादल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी