धौलपुर की सट्टेबाज पत्नी ने,पति को 28 बार क्यो करा दी हवालात की सैर, जानिए पूरा मामला

राजस्थान के धौलपुर जिलें एक पत्नी ने अपने पति को एक बार नहीं बल्कि कई बार। पत्नी को प्रेमी के साथ अश्लील कॉल करते हुए पकड़ा था पति ने। इसके बाद कोर्ट के दखल के बाद मामला दर्ज हुआ।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 19, 2022 2:26 PM IST / Updated: Jul 19 2022, 07:57 PM IST

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में रहने वाली एक महिला ने अपने पति को एक दो बार नहीं बल्कि 28 बार हवालात की सैर करा दी। पुलिस ने पति को धारा 151 में  28 बार बंद किया और उसके बाद उसे छोड़ दिया।  पिछले कुछ महीनों में लगभग हर दूसरे सप्ताह यह घटनाक्रम चला।  लेकिन अब पति ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है और धौलपुर की कोतवाली पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही  है। 

 नशेड़ी पत्नी घर खर्च के पैसे भी जुआ सट्टे में उड़ाए
 पूरे मामले की जांच कर रही कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी वीरेंद्र ने बताया कि टाउन पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है । कोर्ट की दखल के बाद यह शिकायत दर्ज की गई है।  पीड़ित युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह उसे जब भी घर खर्च के लिए रुपए देता है तो पत्नी इस रुपए का जुआ सट्टा खेल देती है और शराब पीने के लिए रुपए खर्च कर देती है । युवक की मां और बच्चे जब विरोध करते हैं तो पत्नी उनके साथ भी मारपीट करती है। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले काफी समय से जुआ सट्टा खेलने वाला एक व्यक्ति पत्नी का प्रेमी बना हुआ है।  कई बार तो पत्नी को रंगे हाथों अश्लील वीडियो कॉल करते हुए पकड़ा है ,लेकिन अक्सर यही होता है कि वह किसी न किसी कारण से पुलिस को बुला लेती है और पुलिस पीड़ित को ही पकड़ कर ले जाती है। 

Latest Videos

पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने बताया कि जो रिपोर्ट युवक की तरफ से दी गई है उस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों में उसकी पत्नी उसे 28 बार गिरफ्तार करवा चुकी है।  अब पुलिस ने पत्नी उसके प्रेमी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है । पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी का काम करता है लेकिन उसकी पत्नी ने जुआ सट्टा खेलने के लिए कुछ महिला सहायता समूह से भी 4 से 5 लाख तक का लोन उठा लिया और उससे जुआ सट्टा खेल लिया। यह रुपया अब काफी समय तक मजदूरी करके पीड़ित ने चुकाया है। पुलिस जल्द आरोपी महिला और उसके प्रेमी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम... फ्रीडम स्टेशन के रूप में झारखंड के रांची, टाटानगर और चक्रधरपुर का चयन

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख