राजस्थान में गजब ही हो गयाः 4 लाख में एसपी को ही नीलाम कर दिया, लोगों ने खरीद भी लिया, मामला खुला तो चौंक गए

राजस्थान के धौलपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एसपी की नीलामी कर दी गई। हैरत तो इस बात की रही की लोगों ने उसकी बोली लगाते हुए खरीद भी लिया। जब मामला सामने आया तो वह भी चौंक गया। SP बोले- नहीं कोई जानकारी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 12, 2022 6:08 AM IST

धौलपुर (dholpur). क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन आदि मे खिलाड़ियों के ऑक्शन होने की खबरें आपने देखी सुनी और पढ़ी भी होंगी। लेकिन राजस्थान के धौलपुर जिले से जो मामला सामने आया वह तो आज तक आपने कभी नहीं देखा सुना होगा। लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो सभी हैरान हो गए।  दरअसल क्रिकेट के एक जिला स्तर के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की ऑक्शन प्रक्रिया के दौरान किसी ने एसपी के नाम से भी खिलाड़ी की जानकारी डाल दी। बाद में उसे खरीद भी लिया गया। मामला जब एसपी तक पहुंचा तो वे दंग रह गए। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब सरकारी प्रक्रिया के तहत किया गया। अब उस शख्स की तलाश की जा रही है जिसने ये हरकत की है।

जिला स्तर पर हो रहा है क्रिकेट टूर्नामेंट 
दरअसल धौलपुर जिले में आईपीएस की तर्ज पर जिला क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की मौजूदगी में रविवार को एक मैरिज गार्डन में खिलाड़ियों का ऑक्शन चल रहा था। ऐसे में धमेन्द्र सिंह नाम से एक खिलाड़ी का फार्म आया और उस पर खरीदारों की एक टीम ने साढ़े चार लाख प्वाइंट की बोली लगा दी और उन्हें खरीद भी लिया। बाद में जब उस  नंबर पर फोन किया गया तो पता चला कि यह नंबर तो धौलपुर के एसपी का था।

Latest Videos

भारत जोड़ो यात्रा में दे रहे ड्यूटी, मामले में नहीं कोई जानकारी
एसपी फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा में ड्यूटी दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि उन्हें नहीं पता किसने उनका फार्म लगा दिया, उनका तो क्रिकेट से दूर दूर तक नाता तक नहीं है। यह पूरा ऑक्शन प्रोसेस आरसीए के पूर्व सचिव सोमेन्द्र तिवारी की ओर से कराया जा रहा था। तिवारी ही खिलाड़ियों की खरीद पर अंतिम मुहर लगा रहे थे। 

उधर इस पूरे मामले के बारे में प्रतियोगिता के लिए बनाई गई कमेटी के पदाधिकारी सतपाल का कहना है कि उनके पास तीन सौ बीस खिलाड़ियों की जानकारियां आई थी। उसमें ही धमेन्द्र सिंह के नाम से भी फार्म था। जब ऑक्शन हो गया तो पता चला कि यह एसपी का फार्म है। अब ये फार्म उन्होनें खुद लगाया या किसी अन्य ने दिया है इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल