राजस्थान में गजब ही हो गयाः 4 लाख में एसपी को ही नीलाम कर दिया, लोगों ने खरीद भी लिया, मामला खुला तो चौंक गए

Published : Dec 12, 2022, 11:38 AM IST
राजस्थान में गजब ही हो गयाः 4 लाख में एसपी को ही नीलाम कर दिया, लोगों ने खरीद भी लिया, मामला खुला तो चौंक गए

सार

राजस्थान के धौलपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एसपी की नीलामी कर दी गई। हैरत तो इस बात की रही की लोगों ने उसकी बोली लगाते हुए खरीद भी लिया। जब मामला सामने आया तो वह भी चौंक गया। SP बोले- नहीं कोई जानकारी।

धौलपुर (dholpur). क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन आदि मे खिलाड़ियों के ऑक्शन होने की खबरें आपने देखी सुनी और पढ़ी भी होंगी। लेकिन राजस्थान के धौलपुर जिले से जो मामला सामने आया वह तो आज तक आपने कभी नहीं देखा सुना होगा। लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो सभी हैरान हो गए।  दरअसल क्रिकेट के एक जिला स्तर के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की ऑक्शन प्रक्रिया के दौरान किसी ने एसपी के नाम से भी खिलाड़ी की जानकारी डाल दी। बाद में उसे खरीद भी लिया गया। मामला जब एसपी तक पहुंचा तो वे दंग रह गए। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब सरकारी प्रक्रिया के तहत किया गया। अब उस शख्स की तलाश की जा रही है जिसने ये हरकत की है।

जिला स्तर पर हो रहा है क्रिकेट टूर्नामेंट 
दरअसल धौलपुर जिले में आईपीएस की तर्ज पर जिला क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की मौजूदगी में रविवार को एक मैरिज गार्डन में खिलाड़ियों का ऑक्शन चल रहा था। ऐसे में धमेन्द्र सिंह नाम से एक खिलाड़ी का फार्म आया और उस पर खरीदारों की एक टीम ने साढ़े चार लाख प्वाइंट की बोली लगा दी और उन्हें खरीद भी लिया। बाद में जब उस  नंबर पर फोन किया गया तो पता चला कि यह नंबर तो धौलपुर के एसपी का था।

भारत जोड़ो यात्रा में दे रहे ड्यूटी, मामले में नहीं कोई जानकारी
एसपी फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा में ड्यूटी दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि उन्हें नहीं पता किसने उनका फार्म लगा दिया, उनका तो क्रिकेट से दूर दूर तक नाता तक नहीं है। यह पूरा ऑक्शन प्रोसेस आरसीए के पूर्व सचिव सोमेन्द्र तिवारी की ओर से कराया जा रहा था। तिवारी ही खिलाड़ियों की खरीद पर अंतिम मुहर लगा रहे थे। 

उधर इस पूरे मामले के बारे में प्रतियोगिता के लिए बनाई गई कमेटी के पदाधिकारी सतपाल का कहना है कि उनके पास तीन सौ बीस खिलाड़ियों की जानकारियां आई थी। उसमें ही धमेन्द्र सिंह के नाम से भी फार्म था। जब ऑक्शन हो गया तो पता चला कि यह एसपी का फार्म है। अब ये फार्म उन्होनें खुद लगाया या किसी अन्य ने दिया है इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा
12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply