राजस्थान सरकार के गले पड़ा एक और विवाद: अशोक गहलोत के विधायक ने किया ऐसा कांड, महिला आयोग ने दिए FIR के आदेश

अशोक गहलोत के कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने रेखा शर्मा ने राजस्थान पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले दिनों दौसा में हुए गैंग रेप और मर्डर प्रकरण की पीड़िता की पहचान उजागर करते हुए उसके परिवार के सदस्यों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी।

जयपुर. लगता है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समय कुछ सही नहीं चल रहा है। किसी ना किसी कारण से लगभग हर दिन वे या उनके सिपहसालार मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं। जोधपुर का बवाल देर रात ऐसा गले पड़ा कि सरकार चारों खाने चित हो गई । इस बीच अब एक नया बवाल सरकार की गले आ फंसा है। बवाल कोई छोटा मोटा नहीं है एक विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का है । इस f.i.r. की सिफारिश राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने खुद की है उन्होंने डीजीपी एम एल लाकर को पत्र लिखा है और उसमें  चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है। 

आखिर महिला आयोग की अध्यक्ष ने क्यों कहा है मुकदमा दर्ज करने के लिए 
दरअसल, विधायक पर आरोप है कि सोलंकी ने सोमवार शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले दिनों दौसा में हुए गैंग रेप और मर्डर प्रकरण की पीड़िता की पहचान उजागर करते हुए उसके परिवार के सदस्यों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। इस तस्वीर के बाद दर्जनों कमेंट आए और उनमें विधायक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया गया। बड़ी बात यह है कि पीड़ित परिवार के सभी सदस्य मुख्यमंत्री के साथ नजर आ रहे हैं । पोस्ट हाथों-हाथ वायरल हुई और इतनी वायरल हुई कि इसके बारे में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष तक बात जा पहुंची। 

Latest Videos

महिला आयोग  ने विधायक के खिलाफ डीजीपी को लिखा पत्र 
इस पोस्ट को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पर आईपीसी की धारा 228 ए का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए डीजीपी को एक पत्र लिखा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी हवाला दिया है।पत्र में लिखा गया है कि विधायक ने पीड़िता की पहचान उजागर कर दी जिससे उसके और उसके परिवार के सामने परेशानी खड़ी हो रही है । सोलंकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और प्रकरण को लेकर जो भी कार्रवाई की गई है उसका 3 दिन के अंदर राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखित में  भेजें।  अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आज सवेरे ही डीजीपी को पत्र लिखा है।  अब देखना यह होगा कि डीजीपी सरकार के विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं...।

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live