राजस्थान के पुलिस अफसर का यह वीडियो आपकी आखें नम कर देगा, खाकी को सैल्यूट करने के लिए हो जाएंगे बेबस

राजस्थान पुलिस के एक अफसर ने दिवाली से पहले दो मार्मिक वीडियो बनाए हैं पुलिस की लाइफ स्टाइल और त्योंहार को लेकर। जिसे देख हर भारतीय की आंखों में आंसू छलक जाएंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 24, 2022 8:45 AM IST / Updated: Oct 24 2022, 03:38 PM IST

उदयपुर. हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली आज पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मना रहा है। इस दिन को सेलिब्रेट करने और सजावट के लिए लोग लाखों रुपए खर्च कर देते हैं।  इसके बाद दिवाली की रात मां लक्ष्मी की पूजन कर धन-संपदा की कामना करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि देश में ऐसे लाखों लोग हैं जो गरीबी के चलते अपने घर दिए नहीं जला पाते। इसी बीच राजस्थान पुलिस के एक अफसर ने दिवाली से पहले दो मार्मिक वीडियो बनाए हैं पुलिस की लाइफ स्टाइल और त्योंहार को लेकर। जिसे देख हर भारतीय की आंखों में आंसू छलक जाएंगे।

इस जज्बे के लिए राजस्थान पुलिस को सलाम
राजस्थान पुलिस के सीनियर आरपीएस अफसर सुनील प्रसाद शर्मा ने पुलिस की वर्दी और खाकी पर इन दो खास कविताओं को लिखा है और फिल्माया भी है। सुनील प्रसाद जयपुर पुलिस कश्मिश्नरेट में तैनात हैं और उनकी कविताओं के लिए पहले भी वे सम्मानित हो चुके हैं।

Latest Videos

पुलिस है... इसलिए हम हैं...
अमूमन हर प्रदेश की पुलिस किसी भी बड़े उत्सव या त्योंहार पर एक ही तरह की जिंदगी जीती है और वह है अपनी ड्यूटी करना। वह अपना त्योहार भूलकर हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ताकि हम बिना किसी टेंशन के दिवाली सेलिब्रेट कर सकें। इसलिए तो कहते हैं पुलिस है... इसलिए हम हैं। 

दिवाली पर देखिए इमोशनल वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना