डोनाल्ड ट्रम्प का खास अंदज में स्वागत करेगा मजदूर का यह बेटा, अपने दोस्त के साथ दिखाएगा कमाल

Published : Feb 24, 2020, 12:47 PM ISTUpdated : Feb 24, 2020, 12:49 PM IST
डोनाल्ड ट्रम्प का खास अंदज में स्वागत करेगा मजदूर का यह बेटा, अपने दोस्त के साथ दिखाएगा कमाल

सार

जिस दौरान आज दोपहर में मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में अलवर जिले के यह दो बच्चे मंजीत सिंह और मोनू गोस्वामी ट्रम्प के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे। 

जयपुर/अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। वे दोपहर के वक्त अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे। इसके बाद 1.05 बजे अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प का आयोजन होगा। अमेरिकी प्रिसिडेंट का वेलकम राजस्थान के मजदूर के बेटे खास अंदाज में करेंगे।

दोनों बालक ट्रम्प का ऐसे करेंगे स्वागत
जिस दौरान आज दोपहर में मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में अलवर जिले के दो बच्चे मंजीत सिंह जादौन व मोनू गोस्वामी ट्रम्प के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे। मंजीत जहां सारंगी बजाएंगे तो वहीं मोनू मलखम का प्रदर्शन करेंगे।

एक मजदूर का बेटा तो दूसरे के पिता हैं टीचर
बता दें कि मोनू के पिता अलवर में मजदूरी करते हैं। जबकि मंजीत सिंह के पिता साबिर राजस्थान में म्यूजिक टीचर हैं। दोनों विद्यार्थी अहमदाबाद में साबरमति गुरुकुलम में पढ़ाई करते हैं। दोनों बच्चे पिछले एक सप्ताह से अपनी प्रस्तुति की रिहर्सल कर रहे हैं।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी