डूंगरपुर में लुट गई बारातः 40 बारातियों पर कहर बनकर टूट पड़े 30 से ज्यादा बदमाश-सबको बुरी तरह से पीटा

Published : May 27, 2022, 01:31 PM ISTUpdated : May 27, 2022, 01:54 PM IST
डूंगरपुर में लुट गई बारातः 40 बारातियों पर कहर बनकर टूट पड़े 30 से ज्यादा बदमाश-सबको बुरी तरह से पीटा

सार

राजस्थान के डूंगरपुर में हुई हैरान कर देने वाली घटना जहां एक बारात को लूटने पहुंचे 30 से 35 गुंडे, की सभी बरातियों की पिटाई और लूटकर भागे। पुलिस पूरी रात गांव छानती रही।

जयपुर. हम अक्सर पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में देखते थे कि गांव से विदा हुई बारात को रास्ते में लुटेरों ने लूट लिया लेकिन कभी ऐसा नहीं सुना कि बारात लूट ली गई हो। लेकिन राजस्थान के डूंगरपुर जिले में देर रात ऐसी हैरान कर देने वाली घटना हुई। जहां न सिर्फ लुटरों ने बरात को लूटा हो बल्कि बारातियों की ऐसी हालत कर दी है कि 40 में से तीस बारातियों को अस्पताल ले जाना पड़ गया और उनमें से पांच को भर्ती कर लिया गया है। उनकी हालात गंभीर बनी हुई हैं। बस इतनी राहत की बात यह रही कि कुछ देर पहले निकली दूल्हा और दुल्हन की कार सुरक्षित है और दुल्हा और दुल्हन भी सुरक्षित हैं। घटना राजस्थान के डूंगरपुर जिले से देर रात सामने आई है। इस घटना के बाद से पूरी रात पुलिस दबिश देकर उन गुंडों की तलाश कर रही है जिन्होंने बारात लूटी है। 

बारात लौटते समय सरिए और डंडों से किया  हमला

डूगरपुर की सदर थाना पुलिस ने यह मामला देर रात दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित एक गांव से बारात की बस निकल रही थी। बस में चालीस बाराती थे, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी। बस की छत पर दहेज का सामान रखा था और डिग्गी में भी सामान भरा था। इसी दौरान गांव से जब अंधेरे मे बस निकली तो 30 से 35 गुंडों ने बस को घेर लिया । बस रुकते ही आरोपी उसमें जा घुसे और जो मिला उसे लट्ठ मारे। विरोध करने वाले पुरुषों को तो और भी बुरी तरह से पीटा। उसके बाद बारात से लूट पाट कर फरार हो गए। बस ड्रायवर बस को जैसे तैसे थाने लाया और बाद में वहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। पच्चीस लोगों का प्रायमरी ट्रीटमेंट कराया गया है जिसके बाद वे अपने घऱ निकल गए है और पांच को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस पेट्रोलिंग को बढा दिया गया है साथ ही पूरी रात से पुलिस गावों में छापे मार रही है।

इसे भी देखे- ग्रेटर नोएडा में बस रोककर ड्राइवर पर ताबड़तोड़ बरसाई गई लाठियां, सरेआम दबंगई का वीडियो हो रहा वायरल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची