
जयपुर.पति पत्नी के रिश्ते में उतार चढ़ाव तो सभी जगह आते हैं, और वे आपस में मिलकर इसका समाधान निकालते है लेकिन मामला तब बिगड़ जाता है जब बात हद से गुजर जाए और वे एक दूसरे का जीना मुश्किल कर दे। ऐसा ही एक मामला जयपुर में आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी का जीना मुहाल इस कदर कर दिया कि उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी। थाने पर वह घंटों रोती रही और पुलिस को अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बताती रहीं। पुलिस वाले भी उसे सुनकर हैरान परेशान हो गए। जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है।
2003 में हुई थी शादी, पति के नशे की आदत से परेशान होकर छोड़ा घर
पीडिता ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी साल 2003 में पुनीत नाम के युवक से हुई थी। भरतपुर में दोनो रह रहे थे। लेकिन पति सब तरह के नशे का इतना आदी था कि शादी होने बाद भी और यहां तक कि बच्चे होने के बाद भी नशा नहीं छोड़ा। घर में माहौल खराब होता देख मैने अपनी दो बेटियों के साथ घर छोड़ दिया और जयपुर आकर रहने लगी। लेकिन पति अलग अलग नंबरों से फोन करता, परेशान करता और जान से मारने की धमकियां देती। बेटियों के लिए भी अपशब्द कहता था। जिसकी शिकायत मैने थाने की और फिर कोर्ट में मामला पहुंचा जो लगातार जारी है।
पत्नी के नंबर और प्रायवेट फोटो सोशल मीडिया पर डाल लिखा कॉल गर्ल
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास कुछ फोन आने लगे। वे कॉल पर उससे अजीबो गरीब सवाल पूछते थे। पीड़ता ने बताया कि कोई पूछता कि दो घंटे का क्या लेती हो, तो कोई कहता कि एक रात का कितना चार्ज करोगी। इस तरह के फोन बढ़ने लगे तो परेशान हो गई। थोड़ी बहुत खोजबीन से पता चला कि पति ने सोशल मीडिया पर उसकी न्यूड फोटो डाल दी हैं और उस पर कॉल गर्ल लिखकर नंबर भी लिख दिए हैं। जब यह घटना परिवार के लोगों के पास भी पहुंची तो बाद में पति के खिलाफ एक और केस दर्ज कराया गया है। करणी विहार पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में पुनीत कुमार के खिलाफ केस फाइल किया है। उसकी तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़े- महाकाल की नगरी में हैवान बना शख्स, रोते हुए थाने पहुंची पत्नी, बोली- मेरा पति राक्षस है उसे फांसी दो
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।