भीलवाड़ा में बवाल के बाद शहर बंद : पहली बार विरोध-प्रदर्शन में भगवा पहन शामिल हुईं लड़कियां, छावनी बना इलाका

इस मामले में उग्र बयान देने के बाद पुलिस ने महिला नेता को गिरफ्तार किया था। इसके बाद माहौल और भी ज्यादा खराब हो गया। जहाजपुर और सवाई कस्बे समेत भीलवाड़ा के ज्यादातर इलाके बंद हैं। पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात है। 

Satyam Bhardwaj | Published : May 27, 2022 5:42 AM IST

भीलवाड़ा : राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) के आदर्श तापड़िया हत्याकांड मामले में पुलिस की लापरवाही के कारण मामला उग्र होता जा रहा है। इस हत्याकांड के बाद पिछले कुछ दिनों से बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकाल तक धरने पर बैठ गए हैं। इस धरने में एक महिला नेता के दिए बयान के बाद जब पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया तो माहौल खराब हो गया। लोगो ने इसे पुलिस का तुगलगी फरमान कहा। अब इस घटना के विरोध में शुक्रवार को भीलवाड़ा शहर, जहाजपुर, सवाई पुर का अधिकतर हिस्सा बंद हैं। बाजार बंद हैं भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया। 

क्या है पूरा मामला
11 मई को आदर्श तापड़िया हत्याकांड के बाद पुलिस ने अभी तक चुनिंदा आरोपी ही पकड़े हैं। जबकि परिवार और अन्य हिंदू संगठनों के लोगों का दावा है कि हत्याकांड में कई लोग शामिल हैं और पुलिस एवं प्रशासन उनको बचाने की कोशिश कर रहा है। इस मामले में विवाद 24 मई को और बढ़ गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार कोमल मेहता नाम की एक महिला नेता ने भडकाऊ भाषण दिया था। इसके बाद एक व्यक्ति ने इस भाषण को माहौल खराब करने वाला बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

गुरुवार को कोमल मेहता अरेस्ट
इस शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने गुरुवार दोपहर में कोमल मेहता को अरेस्ट कर लिया और उसे जेल भेज दिया। इस घटना के बाद माहौल और ज्यादा खराब हो गया। कलेक्ट्रेट पर भारी भीड़ जमा हो गई। अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त किया गया। हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए आज बंद का आहृवान किया। अधिकतर जगहों पर बाजार बंद कर दिया गया है। भारी पुलिस तैनात है। माहौल खराब होने की हालात में पुलिस ने एक और महिला नेता को हिरासत में लिया है। कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन करने वालों को खदेड़ने की सूचनाएं भी हैं।

इसे भी पढ़ें-अजमेर शरीफ दरगाह पर विवादः महाराणा प्रताप सेना का दावा हिंदू मंदिर है, दरगाह कमेटी के प्रबंधन ने भी दिए बयान

इसे भी पढ़ें-धौलपुर में इस एक युवक के कारण मचा बवाल: पुलिस को पत्थरों से पीटा, बाजार भी करा दिया बंद, जानिए इसकी असली वजह


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kathua Terrorist Attack: सेना के काफिले पर ग्रेनेड से हमला, 4 जवान शहीद...इतने हुए घायल
हिंदू हिंसक...बयान पर राहुल गांधी को मिला शंकराचार्य का सबसे बड़ा समर्थन
Nepal Rain: नेपाल में चारों तरफ पानी–पानी! अब तक 62 लोगों की गई जान| मॉनसून| Heavy Rainfall
Kulgam Encounter: कश्मीर में आतंकी कैसे बनाते हैं सीक्रेट बंकर, अलमारी में बना ठिकाना
BMW Hit and Run Case: शिवसेना नेता को राहत, 4 दिन की न्यायिक हिरासत के आदेश के थोड़ी देर बाद जमानत ?