
जयपुर. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए। कंपन की वजह से लोग अपने घरों से निकलकर बाहर सड़क पर आकर खड़े हो गए। हालांकि इस भूकंप से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जमीन में 10 किमी भीतर था भूकंप
राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया- सुबह 9:15 बजे भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किमी भीतर था। इसलिए खतरे की कोई बात नहीं है।
लॉकडाउ के चलते सब अपने घरों में थे
जिला प्रशासन ने मौके पर जाकर लोगों की खबर ली। भूकंप के झटके जिले के उदयपुरवाटी, चिड़ावा, इस्लामपुर सहित कुछ इलाकों में महसूस किए गए। लॉकडाउन के कारण और सुबह होने के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।