राजस्थान में आधी रात दो बार भूकंप से कांपी धरती: हिलने लगे दरवाजे और खिड़की, घरों से बाहर आ गए लोग

राजस्थान में आधी रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।  महज आधे घंटे के अंतराल पर 450 किलोमीटर के दायरे में दो बार यह भूकंप के झटके आने से लोग सहम गए।

जयपुर(Rajsthan). राजस्थान में आधी रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।  महज आधे घंटे के अंतराल पर 450 किलोमीटर के दायरे में दो बार यह भूकंप के झटके आने से लोग सहम गए। हांलाकि किसी तरह के नुकसान की कोइ खबर नहीं है। राजधानी जयपुर में भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। जबकि बीकानेर में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.1 रही। भूकंप का केंद्र जमीन की गहराई में करीब 10 किलोमीटर नीचे की तरफ था। 

लोगों को इस भूकंप का एहसास तब हुआ जब खिड़की और दरवाजे हिलने लगे। राजस्थान में महज 10 महीने में ही दूसरी बार यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले राजस्थान के सीकर जिले में फरवरी महीने में भूकंप आया था। इस भूकंप का झटका इतनी तेज था कि लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए और अपने घरों को छोड़कर बाहर आ गए थे। इस भूकंप के दौरान कई घरों की दीवारों में दरारें भी आई थी।

Latest Videos

नजदीकी दूरी होती तो हो सकता था बड़ा नुकसान 
विशेषज्ञों की मानें तो दोनों बार भूकंप का दायरा तकरीबन 450 किमी था। इससे जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। यदि यह है दोनों बार नजदीकी होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। जयपुर शहर से भूकंप का केंद्र 41 किलोमीटर दूर था। वही आंकड़ों की मानें तो राजस्थान में भौगोलिक परिस्थितियों में हुए बदलाव के चलते पिछले 5 सालों में कई बार भूकंप आ चुके हैं। हालांकि कई बार तीव्रता या भूकंप का केंद्र इतना ज्यादा कम होता है कि हमें पता ही नहीं चल पाता कि भूकंप आया है या नहीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?