देश दुनिया में कल होगी ईद: राजस्थान में दो दिन पहले ही मना लिया ये त्यौहार, वजह है तीन हजार साल पुरानी परंपरा

एक दिन पहले ही ईद मना कर यह समाज अपनी 3 हजार पुरानी परंपरा को आज भी जीवित रखे हुए है और आज भी उसी खुशी के साथ मनाते है त्यौहार

Sanjay Chaturvedi | Published : May 2, 2022 2:20 PM IST / Updated: May 02 2022, 09:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान समेत देश दुनिया में ईद  3 मई 2022 को मनाई जाएगी ।  सेवइयों की महक के बीच मस्जिदों से नमाज अता की जाएंगी । लेकिन इन सबके बीच एक समाज ऐसा भी है जो कहने को मुस्लिम कम्यूनिटी  है लेकिन फिर भी वह समाज एक दिन पहले ही ईद का त्यौहार मनाता है।  
3 हजार साल पुरानी परंपरा का पालन आज भी
एक दिन पहले ईद का त्यौहार मनाने के पीछे  3000 से भी ज्यादा साल पुरानी पवित्र परंपराएं हैं । जिनको ये समाज अभी तक फॉलों  कर रहा है । दरअसल दाऊदी बोहरा समाज में मान्यता है कि वह करीब 3100 साल पुराना  मिस्र का कैलेंडर इस्तेमाल करते हैं और इस कैलेंडर के हिसाब से ही ईद का त्यौहार मनाया जाता है।  परंपरा के अनुसार पहले पुरुष नमाज अदा करते हैं । पुरुष मस्जिदों में और ईदगाह पर जाकर नमाज अदा करते हैं वहीं महिलाएं और अधिकतर बच्चे घरों में ही नमाज पढ़ते हैं।  राजस्थान का बौहरा समाज आज ईद मना रहा है टोंक समेत राजस्थान के कई जिलों में रहने वाले समाज के लोगों ने आज ही एक दूसरे को बधाइयां दी हैं और 2 दिनों का सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है । 
2 दिन पहले शुरू करते हैं रोजा
 बोहरा समाज 30 दिन के रोजे रखने के बाद ही ईद का त्यौहार मनाता है।  लेकिन अन्य समाज की तुलना में 2 दिन पहले यह रोजा शुरू किया जाता है और 2 दिन पहले ही इन्हें खत्म किया जाता है।  मुस्लिम समाज के बाकी  लोगों की तरह ही यह समाज ईद मनाता है । एक दिन पहले ही अपनी ईद मनाते हुए एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देने का सिलसिला शुरू होता है और पूरे दिन सेवईयाऔर अन्य पकवान बनाने का और एक दूसरे को खिलाने का त्यौहार शुरू होता है । राजस्थान में मुस्लिम समाज के अन्य लोगों में भी इसी तरीके से ईद मनाई जाती है।


इसे भी पढ़े- राजस्थान में ईद से एक दिन पहले पनीर और दूध क्यों फेंक रही है पुलिस, शहर में मचा हड़कंप, हो जाइए सावधान

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या इन 8 ठिकानों पर ईरान ने छिपा दिए परमाणु हथियार? Israel Iran War Update
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा