
जोधपुर. राजस्थान में जोधपुर में सुसाइड का मामला सामने आया है। मृतक एक युवक और युवती हैं। दोनों ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस ने अभी तक यह साफ निहीं किया है कि ये मामला प्रेस प्रसंगे से जुड़ा है। लेकिन माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के कारण ही दोनों ने कूदकर सुसाइड किया है। आप फिल्मों में देखते हैं कि जब प्यार करने वालों के साथ समाज खड़ा नहीं होता है और दोनो जोड़ों को अलग करने की कोशिश करता है तो दोनों एक दूसरे से अलग होने से बचने के लिए एक साथ मरना पसंद करते है।
ऐसा ही एक मामला जोधपुर के निकटवर्ती रेलवे स्टेशन खेड़ी सालवा के पास सोमवार सुबह देखने को मिला जब एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक जोधपुर जिले के रामड़ावास का रहने वाला है। पता चला है कि ये मृतक युवक का नाम अनिल बताया जा रहा है। हालांकि लड़की की पहचान इसलिए नहीं बताई जा रही है कि वो नाबालिग है। इसी कारण से पुलिस ने लड़की की पहचान को छिपाया गया है।
प्रेम प्रसंग का लगता है मामला
पुलिस ने बताया कि संभावना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है जिसके चलते सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे दोनों माल गाड़ी के आगे कूद गए और अपना जीवन समाप्त कर लिया।जीआरपी थाना अधिकारी किशन लाल ने बताया कि सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर जोधपुर से टीम को एक्सीडेंट स्पॉट पर भेजा गया था । जहां मौके पर पहुंची टीम शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई। हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम को पूरा करने के बाद डेडबॉडी उनके घरवालों को सौंप दी गई हैं।
इसे भी पढ़े- इस गर्मी राजस्थान हाल बेहाल: आग उगल रहा सूरज, ना बिजली है ना पानी, 47 डिग्री पहुंचा पारा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।