पति ने पत्नी को सरप्राइज देने रखी मैरिज एनिवर्सरी पार्टी, लेकिन बीवी की हो गई मौत...जेब में रखा रह गया गिफ्ट

Published : Dec 10, 2022, 06:04 PM IST
पति ने पत्नी को सरप्राइज देने रखी मैरिज एनिवर्सरी पार्टी, लेकिन बीवी की हो गई मौत...जेब में रखा रह गया गिफ्ट

सार

राजस्थान के डूंगरपुर से एक दुखद मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी अपनी शादी की सालगिरह पर दूसरी मैरिज एनिवर्सरी मनाने के लिए निकले थे। पति सरप्राइज पार्टी रखी थी, वह पत्नी को तोहफा देने ही वाला था, कि बीवी की दर्दनाक मौत हो गई।

डूंगरपुर (राजस्थान). सोचकर देखिए आपकी शादी सिर्फ 2 साल पहले हुई है और आप शादी की दूसरी सालगिरह मनाने जा रहे हैं।  इसी दौरान एक्सीडेंट होता है और आपके लाइफ पार्टनर की आपकी आंखों के सामने मौत हो जाती है। इससे ज्यादा शॉकिंग आखिर क्या हो सकता है, राजस्थान के डूंगरपुर शहर में कुछ ऐसा ही हुआ है। 

हेलमेट की वजह से बच गई पति की जान
दरअसल, डूंगरपुर में रतनपुर बॉर्डर के नजदीक गुरुवार देर रात एक दंपत्ति को ट्रक ने रौंद दिया।  हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। लेकिन देर रात ही इस हादसे में महिला की मौत हो गई। पति ने हेलमेट पहना था इसलिए शरीर पर कुछ छोटे आई लेकिन सिर कुचलने से बच गया और उसकी जान बच गई। 

पति ने बयां की आंखों देखा वो भयानक मंजर
यह पूरा घटनाक्रम पति पृथ्वी सिंह की आंखों के सामने हुआ । पृथ्वी सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मीना सिंह डूंगरपुर की निवासी है । उसका परिवार भी डूंगरपुर का ही रहने वाला है।  लेकिन पृथ्वी सिंह खुद काफी समय से गुजरात में कारोबार करता है । पत्नी के साथ परिवार से मिलने आया था और कल रात को वापस बाइक से होते हुए दोनों पति-पत्नी गुजरात जा रहे थे ।

पति ने पत्नी को सरप्राइज देने रखी थी पार्टी...लेकिन यह मंजूर नहीं था
गुजरात में दोस्तों और कुछ नजदीकी रिश्तेदारों के साथ छोटी सी एनिवर्सरी पार्टी भी रखी थी । पृथ्वी सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी के लिए उपहार भी लिया था ,लेकिन अब वह उपहार किसी काम का नहीं है । पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद से पृथ्वी सिंह सदमे की हालत में है । उसके परिवार को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और परिवार के लोगों को आज दोपहर में पोस्टमार्टम करने के बाद मीना सिंह का शव भी सौंप दिया गया है । मीना की मौत के बाद दोनों परिवारों में गम का माहौल बना हुआ है । पुलिस ने बताया कि कुछ परिजनों का कहना है , जल्द ही खुशखबरी सुनाने की तैयारी में थी।


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज