राजस्थान से दिल को झकझोर देने वाली खबर: बुजुर्ग महिला की भूख से तड़प-तड़पकर मौत, पीट से चिपका हुआ था पेट

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिल से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग महिला ने भूख से तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। महिला की हालत ऐसी हो चुकी थी कि पेट पीट से चिपक गया था। शव को देखकर पुलिस भी भावुक हो गई।

जयपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है।  पुलिस ने जंगल से 65 साल की महिला का शव बरामद किया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  पुलिस ने इसे मर्ग में दर्ज किया है। दरअसल बुजुर्ग महिला शुक्रवार की दोपहर घर से लापता हो गई थी आज उनका शव गांव के पास ही जंगल से बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच के आधार पर चिकित्सकों का यह कहना है कि बुजुर्ग महिला की मौत समय पर भोजन नहीं मिलने से हुई है। 

किचन से बाहर नहीं आ सकी और निकल गए प्राण  
दरअसल,  सवाई  माधोपुर जिले में स्थित चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में रहने वाली 65 साल की लाली देवी मानसिक रूप से बीमार थी। बालापुरा ढाणी में रहने वाली लाली देवी शुक्रवार दोपहर घर के किचन से खाना लेने गई थी।  परिवार के कुछ सदस्य घर में थे और अधिकतर सदस्य अपने अपने काम से बाहर गए थे । काफी देर तक जब लाली देवी किचन से बाहर नहीं आई तो घर की एक महिला ने किचन में जाकर देखा।  पता चला लाली देवी वहां नहीं है।  उसके बाद आसपास के क्षेत्र में तलाश की गई।  फिर पूरे गांव में तलाशा गया बुजुर्ग महिला नहीं मिली , तो देर शाम ही पुलिस को सूचना दी गई और गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 

Latest Videos

हालत ऐसी की पेट पीट से जा चिपका
परिवार और पुलिस पिछले 3 दिन से लाली देवी को तलाश कर रहे थे। आज लाली देवी का शव जंगल से बरामद हुआ। जंगल में मवेशी चराने गए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।  पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।  परिजनों का कहना है कि वे खाना लेने गई थी ,लेकिन फिर घर से बाहर चली गई । दोपहर का समय होने के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में थे। उधर पुलिस का मानना है कि भूख से तड़प कर महिला की मौत हो सकती है। पुलिस ने जब शव बरामद किया तो पाया कि पेट...पीठ से चिपका हुआ था । शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल