क्या मेरे पापा मर जाएंगे..., लाचार पिता के मासूम बच्चे डरते हुए इस पूछते हैं ऐसे सवाल

यह राजस्थान के सिरोही जिले के रहने वाले राजकुमार। नाम भले ही राजकुमार हो, लेकिन इनकी और इनके परिवार की जिंदगी भूखों मरने की स्थिति में पहुंच गई है। परिवार में 4 बच्चे हैं। सब पिता की तकलीफ से मायूस हैं। जानिए पूरा मामला...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 8:29 AM IST / Updated: Nov 23 2019, 06:31 PM IST

सिरोही (राजस्थान). जिंदगी में कब, कैसा मोड़ आ जाए, कोई नहीं जानता। सिरोही की राधिका कॉलोनी में रहने वाले 38 वर्षीय राजकुमार प्रजापत के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। कुछ साल पहले तक उनकी जिंदगी अच्छे से गुजर रही थी। उनके 4 बच्चे हैं। सभी खुश थे। फिर आया जिंदगी में विकट मोड़। करीब 8 साल पहले साइकिल से गिरने पर राजकुमार के पैर की हड्डी टूट गई थी। यही हड्डी अब हंसती-खेलती जिंदगी में फांस बन गई है।

कैंसर ने छीनी खुशियां

Latest Videos


राजकुमार बताते हैं कि एक्सीडेंट में उनके जांघ की हड्डी टूटी थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके रॉड डाली थी। घटना के बाद 6 साल तक जिंदगी ठीक-ठाक चलती रही। अचानक घुटनों के ऊपर सूजन आने लगी। इसके बाद राजकुमार हॉस्पिटलों के चक्कर काटने लगा। लेकिन कहीं भी ठीक से उपचार नहीं मिला। नतीजा सूजन बढ़ती गई। अब एक पैर हाथी पांव की तरह फूल गया है। जोधपुर स्थित एम्स में चेकअप कराने पर मालूम चला कि उसे हड्डी का कैंसर हो गया है।

इलाज के लिए नहीं पैसे


राजकुमार ने बताया कि इलाज पर अब तक 8 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि अगर पैर न काटा गया, तो जान भी जा सकती है। पति की हालत देखकर पत्नी टूट चुकी है। बच्चे मायूस होकर लोगों से डरते-डरते सिर्फ एक ही सवाल पूछते हैं- क्या उनके पापा मर जाएंगे। परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने 15 साल का बड़ा लड़का पढ़ाई-लिखाई छोड़कर मजदूरी कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddique Death: चुनाव में मिली हार, गर्लफ्रेंड की हत्या, कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ?
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi