राजस्थान के उदयपुर से एक दुखद मामला सामने आया है। जहां पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को उसकी सहेलियों के सामने क्या डांटा उसने इसी बात से दुखी होकर सुसाइड कर लिया। अब बेबस पिता अपने कही बात को याद कर बिलख रहा है।
उदयपुर (राजस्थान). बच्चे दिल के चंचल होते हैं, उनको सही-गलत का मतलब पता नहीं होता है। उनको छोटी सी बात कब उनके दिल को चुभ जाए यह कोई नहीं जान सकता है और इसमें वह बिना सोचे समझे खौफनाक कदम उठा लेते हैं। राजस्थान के उदयपुर से एक ऐसा ही दुखद मामला सामने आया है। जहां पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को उसकी सहेलियों के सामने क्या डांटा उसने इसी बात से दुखी होकर सुसाइड कर लिया। अब बेबस पिता अपने कही बात को याद कर बिलख रहा है।
दोस्तों के सामने डांट पढ़ना दिल को चुभ गई
दरअसल, यह दुखद मामला उदयपुर जिले के फलासिया के बिछीवाड़ा का है। जहां 13 वर्षीय इस नाबालिग बेटी का 22 फरवरी हिंदी का प्री- बोर्ड का पेपर था। उसके पिता हेमराज उसी स्कूल में लाइब्रेरियन हैं जहां उसकी परीक्षा थी। इस दौरान उसके पास से एक नकल की पर्ची मिल गई, जिसे पिता ने देख लिया। बस इसी बात पर पिता ने सहेली के सामने जमकर डांट दिया और एक थप्पड़ भी जड़ दिया।
डॉक्टरों ने माता-पिता को दी यह सलाह
सहेलियों के सामने पिता की डांट का बेटी को इतना दुख हुआ कि उसने घर जाकर जहर खा लिया। परिजनों को जब पता लगा तो वह आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। हर कोई इस घटना से हैरान है, वहीं बच्ची का पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अब बिलख रहे हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों को समझाएं ना की उनको इस तरह दोस्तों के सामने डांटे। घर पर उनसे प्यार से बात करें। नहीं तो बच्चे इसी तरह कदम उठा लेते हैं।
सहेलियों ने पुलिस को बताई पूरी सच कहानी
बता दें कि घटना की जानकारी लगते ही सीबीईओ भी स्कूल पहुंचे व घटनाक्रम की जानकारी ली। जहां उन्होंने उन सहेलियों से बात की जिनके सामने पिता ने उसको डांट लगाई थी। पूछताछ के दौरान साथ स्कूल में पढ़ने छात्राओं ने बताया कि डांट के साथ उसके पिता ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा था। जिससे वह दुखी थी, बिना हम लोगों से बोले वह रोते हुए घर चली गई। वहीं पुलिस ने अब इस मामले पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-तंजावुर की छात्रा लावण्या आत्महत्या केस में CBI ने दर्ज की FIR