दिवाली पर राजस्थान के तीन परिवारों में मातम पसरा हुआ है। क्योंकि राजस्थान के दो जवान की अरुणाचल प्रदेश में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। जबिक एक सैनिक अभी तक लापता है। दिवाली पर खुशियां मनाने की जगह अब मौत की चीखें सुनाई दे रही हैं।
जयपुर. अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के 2 जवानों का निधन हो गया। जबकि 1 जवान लापता है। भले ही इस हादसे का कोई भी कारण रहा हो। लेकिन हादसे के बाद राजस्थान के इन तीनों सैनिकों के घरों में मातम पसरा हुआ है। क्योंकि इनमें से कोई सैनिक अपने घर पर दिवाली की छुट्टी लेकर आने का वादा कर कर गया था तो किसी की अगले महीने ही शादी होने वाली थी। घटना में जयपुर के मेजर विकास और उदयपुर के मेजर मुस्तफा का निधन हो गया । जबकि उदयपुरवाटी का एक सैनिक रोहिताश्व घटना के 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है।
पत्नी से कहा था-दिवाली पर घर आऊंगा...लेकिन अब आ रही लाश
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुरवाटी के लापता हुए सैनिक के रोहिताश्व ने घटना के कुछ घंटे पहले ही अपनी पत्नी से बात की थी और कहा था कि वह दीपावली पर कैसे भी करके घर आएगा। पिछले महीने ही रोहिताश छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी के लिए गया हुआ था। रोहिताश्व के एक 5 साल की बेटी भी है।
6 महीने बाद होने वाली थी शादी...अब ताबूत में रखा शव
घटना में उदयपुर के मेजर मुस्तफा का भी निधन हो गया। जैसे ही परिवार को इस बात की सूचना मिली परिवार सदमे में आ गया। सैनिक के पिता भी कुवैत रहते थे। जो आज दोपहर बाद फ्लाइट के जरिए जयपुर पहुंचे हैं। मुस्तफा की करीब 6 महीने बाद ही शादी होने वाली थी। अब उनकी होने वाली मंगेतर भी बुरी तरह से सदमे में है।
सर्जिकल स्ट्राइक टीम में उड़ाया था विमान और खुद ही छोड़ गए दुनिया
वहीं इस घटना मे जयपुर के रहने वाले मेजर विकास भी आकस्मिक मौत के शिकार हुए। विकास करीब डेढ़ महीने पहले ही छुट्टियां मनाकर वापस गए थे। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद 2 महीने तक विकास की पोस्टिंग वही रही। क्योंकि विकास देश के टॉप टेन सेना के पायलट में शामिल थे और नाइट विजन हेलिकॉप्टर भी उड़ा सकते थे। वहीं विकास सर्जिकल स्ट्राइक टीम का भी हिस्सा है। विकास की एक 9 महीने की बेटी भी है। घटना के बाद से पत्नी श्रेया का भी रो रो कर बुरा हाल हो चुका है।