
श्रीगंगानगर, राजस्थान. यहां 85 वर्षीय एक करोड़पति महिला की भूख-प्यास से मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के पुरानी आबादी के मोहरसिंह चौक में रहने वालीं बिरजीदेवी का बुधवार सुबह जिला हास्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। वे अपने घर में अकेली रहती थीं। उनकी कोई संतान नहीं थी। पति खिवणाराम भुंवाल 20 साल पहले ही स्वर्ग सिधार चुके थे। बिरजी देवी के नाम करीब 15 एकड़ भूमि और कुछ अचल सम्पत्ति है। इसकी कीमत करोड़ों में है। बावजूद वे भूखी-प्यासी रहकर मरीं। अब सामने आया है कि जीते-जी उनकी कद्र नहीं करने वाले रिश्तेदार उनकी प्रॉपर्टी के लिए लंबे समय से लड़-झगड़ रहे हैं।
धीमा जहर देकर मारने का आरोप..
इस बीच मृतका की बहन के बेटे ने SDM को एक शिकायत की है। लाधुवाला निवासी इस शख्स ने एक रिश्तेदार पर उसकी मौसी(मृतका) को धीमा जहर देकर मारने का सनसनीखेज आरोपी लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि अगर बिरजीदेवी भुंवाल को कोई वारिस सामने नहीं आता है, तो पुलिस उनका अंतिम संस्कार कर देगी।
पड़ोसी ने दी थी बीमारी की सूचना..
तपोवन ब्लड बैंक के अध्यक्ष उदयपाल झाझड़िया ने बताया कि कुछ दिनों पहले बिरजीदेवी के एक पड़ोसी संदीप भांभू ने उन्हें सूचना दी थी बिरजीदेवी बीमार हैं। जब ब्लड बैंक के सदस्य उनके घर पहुंचे, तो देखा कि बिरजीदेवी मरणासन्न हालत में पड़ी हुई थीं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन 15 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे उनका निधन हो गया। डॉक्टरों के मुताबिक, भूख-प्यास के कारण बिरजीदेवी के गुर्दे खराब हो गए थे। मृतका के भांनजे इंद्राज ने दावा किया जमीनों की वसीयत उनके नाम है। हालांकि प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।