अधूरी रह गई एयरफोर्स के जवान की 2 साल की बेटी से मिलने की ख्वाहिश, आधे रास्ते में हो गया हादसा

राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले एयरफोर्स के एक जवान की दिमागी बुखार से मौत हो गई। वो 11 दिन पहले छुट्टी लेकर अपनी फैमिली से मिलने घर आ रहा था, तभी रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2020 11:03 AM IST

सीकर, राजस्थान. जिंदगी और मौत के बीच बहुत ज्यादा फासला नहीं होता। यह घटना यही बताती है। छुट्टियां लेकर अपनी फैमिली से मिलने घर के लिए निकले एयरफोर्स के एक जवान की आधे रास्ते में दिमागी बुखार से तबीयत खराब हो गई। उसे फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां लंबे इलाज के बाद रविवार को उसका निधन हो गया। सोमवार को उसके गांव में पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। जवान की एक दो साल की बेटी थी। वो बेटी और बूढ़े मां-बाप से मिलने आ रहा था।


6 साल पहले हुई थी शादी..
रोहिताश सीकर जिले के डेहरा जोहड़ी की ढाणी डेरावली गांव का रहने वाला था। 29 वर्षीय रोहिताश 27 जुलाई 2009 को एयरफोर्स में भर्ती हुआ था। अभी वो सूरत में एयरफोर्स की इलेवन बीआरडी एफ यूनिट में तैनात था। रोहिताश की 7 दिसंबर 2014 को बबाई निवासी अनीता से शादी हुई थी। इनकी 2 साल की बेटी आरोही है। रोहिताश 8 भाई-बहनों में 6वें नंबर पर था। वो 21 दिसंबर को छुट्टी लेकर घर आ रहा था। रोहिताश का दिल्ली के सैनिक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

Latest Videos

बेटे की अर्थी देखकर फूट-फूटकर रो पड़ी मां
रोहिताश का शव सोमवार दोपहर को तिरंगे में लपेटकर गांव लाया गया। यहां एयरफोर्स के 36 जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उसे अंतिम सलामी दी अपने बेटे की अर्थी देखकर बूढ़ी मां फूट-फूटकर रो पड़ी। पत्नी अनिता का भी बुरा हाल हो गया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब Ratan Tata ने फोर्ड चेयरमैन से लिया अपमान का बदला, लेकिन अलग अंदाज में...
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO