राजस्थान के सीकर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां जहां दिवाली के मौके पर एक घर के दो चिराग बुझ गए। एक साथ भाई और बहन की एक्सीडेंट में मौत हो गई। अब दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार होगा।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना इलाके में दिवाली के दीये जलने से पहले घर का चिराग बुझ गया। सड़क हादसे में शनिवार रात को बहन हिना की मौत के बाद आज भाई दक्ष गोयल ने भी दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा। दोनों भाई बहनों का शव कुछ देर बाद एक ही चिता पर जलाया जाएगा।
ट्रोले ने मारी थी टक्कर
खाटूश्यामजी थाना पुलिस के अनुसार खाटूश्यामजी की भव्य रेजिडेंसी निवासी मनोज गोयल के बेटे दक्ष व बेटी हिना घर से सब्जी लेने के लिए अस्पताल चौराहे की तरफ बाइक से निकले थे। तभी पशु चिकित्सालय के सामने रींगस की ओर से आ रहे एक ट्रोले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को कुचलते हुए ट्रोला चालक फरार हो गया। हादसे में 16 वर्षीय रवीना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 वर्षीय दक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। हताहतों को मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से हिना का शव मोर्चरी में रखवाने के साथ दक्ष को जयपुर रेफर किया गया। जहां एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
विकलांग पिता की खराब माली हालत
जानकारी के अनुसार मृतकों के परिवार की आर्थिक हालत भी खराब है। मूल रूप से हरियाणा निवासी पिता मनोज गोयल पहले एक दुकान पर काम करके परिवार पाल रहा था। कोरोना काल में नौकरी छूटने पर उसने टिफिन सेंटर शुरू किया था। तंग हाली में वह जैसे तैसे परिवार चला रहा था कि इसी बीच उसके परिवार को कुदरत ने बड़ा झटका दे दिया।
पुलिस ने बाइक से पीछा कर पकड़ा ट्रोला
रात करीब 9.30 बजे हुए हादसे के बाद ट्रोला चालक तुरंत ट्रोले सहित फरार हो गया। जिसे घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी सुभाष चंद ने बाइक से पीछाकर पकड़ा। ट्रोले को जब्त करने के साथ उन्होंने ट्रोला चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।