
बीकानेर. राजस्थान पुलिस प्रशासन ने राज्य के चार जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मियों से वजन, सीने की माप और पेट का घेराव की जानकारी देने का निर्देश जारी किया है। बीकानेर रेंज के उपमहानिरीक्षक ने इस संबंध में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ और श्रीगंगानगर जिले के पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र जारी कर यह जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बीकानेर रेंज के उपमहानिरीक्षक जोस मोहन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य कार्य में कुशलता बढ़ाने के लिए ऐसे लोगों की पहचान करना है, जिनके शरीर की बनावट औसत मापदंडों से अधिक है। इससे उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और सुडौल शरीर बनाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चारों पुलिस अधीक्षकों(SP) को अपने अपने जिलों में कार्यारत पुलिसकर्मियों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। रेंज उपमहानिरीक्षक के पत्र की अनुपालना में बीकानेर के पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, वृत्ताधिकारियों और अन्य अधिकारियों को उनके अधीन कार्यरत पुलिस कर्मियों संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।