राजस्थान में ढूंढे जा रहे बड़े पेट वाले पुलिसवाले, यह है वजह

राजस्थान पुलिस प्रशासन ने राज्य के चार जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मियों से वजन, सीने की माप और पेट का घेराव की जानकारी देने का निर्देश जारी किया है।

बीकानेर. राजस्थान पुलिस प्रशासन ने राज्य के चार जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मियों से वजन, सीने की माप और पेट का घेराव की जानकारी देने का निर्देश जारी किया है। बीकानेर रेंज के उपमहानिरीक्षक ने इस संबंध में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ और श्रीगंगानगर जिले के पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र जारी कर यह जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बीकानेर रेंज के उपमहानिरीक्षक जोस मोहन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य कार्य में कुशलता बढ़ाने के लिए ऐसे लोगों की पहचान करना है, जिनके शरीर की बनावट औसत मापदंडों से अधिक है। इससे उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और सुडौल शरीर बनाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चारों पुलिस अधीक्षकों(SP) को अपने अपने जिलों में कार्यारत पुलिसकर्मियों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। रेंज उपमहानिरीक्षक के पत्र की अनुपालना में बीकानेर के पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, वृत्ताधिकारियों और अन्य अधिकारियों को उनके अधीन कार्यरत पुलिस कर्मियों संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?