काल भैरव मंदिर के नारियल गोदाम में लगी भीषण आग, रखे थे मन्नतों वाले हजारों नारियल, लोग बोले- भगवान गुस्सा हैं

Published : Dec 23, 2022, 03:51 PM IST
काल भैरव मंदिर के नारियल गोदाम में लगी भीषण आग, रखे थे मन्नतों वाले हजारों नारियल, लोग बोले- भगवान गुस्सा हैं

सार

राजस्थान के एक प्रसिद्ध भैरव मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है। बिजली की एक चिंगारी से भक्तों की मन्नतें जलकर नष्ट हो गई। मन्नत मांगकर भक्तों ने भगवान को जो नारियल चढ़ाए वे नारियल जिस गोदाम में रखे गए थे उस गोदाम में आग लग गई। 

बीकानेर(Rajasthan). राजस्थान के एक प्रसिद्ध भैरव मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है। बिजली की एक चिंगारी से भक्तों की मन्नतें जलकर नष्ट हो गई। मन्नत मांगकर भक्तों ने भगवान को जो नारियल चढ़ाए वे नारियल जिस गोदाम में रखे गए थे उस गोदाम में आग लग गई। आज तड़के आग लगने की इस घटना के बाद आग को काबू करने में छह से सात घंटे का समय लगा। मंदिर राजस्थान के बीकानेर शहर में स्थित है। मंदिर में हर रोज बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। 

बीकानेर जिले में प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर है। यह मंदिर तोलियासर गांव में है और यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। मंदिर में मान्यता है कि जो भक्त यहां मन्नत मांगते है। उनकी मन्नत पूरी होती है। उसके बाद मन्नत का नारियल यहां चढाया जाता है और इस नारियल को बाद में पूजा में ही काम में लिया जाता है। नारियल को मंदिर में हवन में काम में लेते हैं और उसके बाद इस हवन की भभूत को भक्तों में बांटा जाता है। 

नारियल गोदाम में लगी आग 
आज तड़के करीब तीन बजे मंदिर के पास ही बने हुए कमरे में आग लगी। यहां हजारों नारियल रखे थे। नारियल में आग लगने के कारण आग कम होने की जगह धीरे धीरे तेज होती चली गई। हालात ये हो गए कि आग को काबू करने में सात घंटे लगे। आग काबू करने के लिए कमरे के पास की दो दीवारें भी तोड़ दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इसमें फायर ब्रिगेड के साथ ही मंदिर प्रशासन और ग्रामीण भी जुटे रहे। 

लोग बोले भगवान गुस्सा हैं- कोई अनहोनी तो नहीं 
प्राचीन काल भैरव मंदिर से कई जिले के लोगों की आस्था जुडी हुई है। मंदिर के नारियल गोदाम में आग की सूचना मिलते ही आसपास के कई गांवों के लोग मंदिर आकर जमा हो गए। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों और मंदिर प्रशासन के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया जाता रहा। इसी बीच सूचना पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई, लोग आग बुझाने के प्रयत्न के साथ ही भगवान से मन्नतें भी करते रहे। तकरीबन 6- 7 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। कई श्रद्धालु मंदिर में लगी आग का कारण भगवान का गुस्सा बताते रहे। 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद