काल भैरव मंदिर के नारियल गोदाम में लगी भीषण आग, रखे थे मन्नतों वाले हजारों नारियल, लोग बोले- भगवान गुस्सा हैं

राजस्थान के एक प्रसिद्ध भैरव मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है। बिजली की एक चिंगारी से भक्तों की मन्नतें जलकर नष्ट हो गई। मन्नत मांगकर भक्तों ने भगवान को जो नारियल चढ़ाए वे नारियल जिस गोदाम में रखे गए थे उस गोदाम में आग लग गई। 

Ujjwal Singh | Published : Dec 23, 2022 10:21 AM IST

बीकानेर(Rajasthan). राजस्थान के एक प्रसिद्ध भैरव मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है। बिजली की एक चिंगारी से भक्तों की मन्नतें जलकर नष्ट हो गई। मन्नत मांगकर भक्तों ने भगवान को जो नारियल चढ़ाए वे नारियल जिस गोदाम में रखे गए थे उस गोदाम में आग लग गई। आज तड़के आग लगने की इस घटना के बाद आग को काबू करने में छह से सात घंटे का समय लगा। मंदिर राजस्थान के बीकानेर शहर में स्थित है। मंदिर में हर रोज बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। 

बीकानेर जिले में प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर है। यह मंदिर तोलियासर गांव में है और यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। मंदिर में मान्यता है कि जो भक्त यहां मन्नत मांगते है। उनकी मन्नत पूरी होती है। उसके बाद मन्नत का नारियल यहां चढाया जाता है और इस नारियल को बाद में पूजा में ही काम में लिया जाता है। नारियल को मंदिर में हवन में काम में लेते हैं और उसके बाद इस हवन की भभूत को भक्तों में बांटा जाता है। 

Latest Videos

नारियल गोदाम में लगी आग 
आज तड़के करीब तीन बजे मंदिर के पास ही बने हुए कमरे में आग लगी। यहां हजारों नारियल रखे थे। नारियल में आग लगने के कारण आग कम होने की जगह धीरे धीरे तेज होती चली गई। हालात ये हो गए कि आग को काबू करने में सात घंटे लगे। आग काबू करने के लिए कमरे के पास की दो दीवारें भी तोड़ दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इसमें फायर ब्रिगेड के साथ ही मंदिर प्रशासन और ग्रामीण भी जुटे रहे। 

लोग बोले भगवान गुस्सा हैं- कोई अनहोनी तो नहीं 
प्राचीन काल भैरव मंदिर से कई जिले के लोगों की आस्था जुडी हुई है। मंदिर के नारियल गोदाम में आग की सूचना मिलते ही आसपास के कई गांवों के लोग मंदिर आकर जमा हो गए। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों और मंदिर प्रशासन के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया जाता रहा। इसी बीच सूचना पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई, लोग आग बुझाने के प्रयत्न के साथ ही भगवान से मन्नतें भी करते रहे। तकरीबन 6- 7 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। कई श्रद्धालु मंदिर में लगी आग का कारण भगवान का गुस्सा बताते रहे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts