
जयपुर. बुधवार शाम जयपुर शहर के मानसरोवर क्षेत्र में पचास से भी ज्यादा झुग्गियों में लगी आग को बीस दमकलों ने कई घंटों में काबू किया। इसके बाद भी जयपुर में आग देर तक भभकती रही। इस बीच आज राजस्थान के दो जिलों में और भीषण आग लग गई। आग लगने से किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन करोड़ों रुपयों का नुकसान जरुर हो गया। कोटा और अजमेर जिले में लगी इस आग को काबू करने के लिए दमकलों घंटों दौड़ लगाती रहीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर तक कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।
केस 1- अजमेर, खाने के तेल के गोदाम में लगी आग
अजमेर जिले के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन के पास में आज सवेरे भीषण आग लग गई। घटना दोराई क्षेत्र में स्थित एक तेल के गोदाम मे आग लगने से हुई। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने दौड़ लगा दी। पता चला कि तेल का गोदाम एक कारोबारी का था। उसमें खाद्य तेल के पीपे और बड़े ड्रम रखे हुए थे। किन्ही अज्ञात कारणों से आग लग गई और आग लगने के बाद हडकंप मच गया। सात दमकलें आग को काबू करने के लिए दौड़ लगाती रहीं। लेकिन आग को काबू नहीं किया जा सका। जब तेल पूरी तरह से जल गया तब जाकर आग काबू की जा सकी। आग को पूरी तरह से बुझाने में चार घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की बिजली काट दी थी। पुलिस ने बताया कि संभव है शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ है। फिर भी जांच की जा रही है।
केस 2- कोटा, बेकरी में लगी आग, आस-पास में भी फैली
उधर कोटा में आज सवेरे करीब नौ बजे एक बेकरी में आग लग गई। दुकान में आग शॉर्ट सर्क्रिट होने से लगी। हवा ने आग की गति इतनी तेज कर दी कि आग देखते ही देखते चार मंजिल की पूरी बेकरी में फैल गई। गुमानपुरा मेन बाजार में स्थित बेकरी से सटा हुआ ही कोटा के बिजली विभाग का ऑफिस भी था। आफिस में भी आग लग गई। तेज हवा से तीसरी बिल्डिंग भी आग की चपेट में आ गई। आग का विकराल रुप इतना बढ़ता गया कि लोग दुकानें और मकान छोड़ छोड़ कर भाग गए। पांच फायर ब्रिगेडों ने आग को काबू करने के लिए ऐडी से चोटी तक का जोर लगा दिया। दोनो भवन जलकर खाक हो गए है, और अब सिर्फ ढाचा ही बचा है। पिछले कुछ दिनों हुई आगजनी से करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। साथ ही लोगों के बिजली विभाग के कई जरूरी कागजात जलकर राख हो गए है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।