राजस्थान के अलग- अलग जिलों में आग का भीषण तांडव, गनीमत रही जनहानि नहीं हुई, करोड़ों का माल जला

कोटा में चार मंजिल की बेकरी में लगी आग, पास में बिजली विभाग वालों का ऑफिस भी चपेट में आया, तो वही अजमेर में खाने के तेल के गोदाम में लगी आग, दोनो जिलों में दिनभर दौड़ लगाती रही फायर ब्रिगेड

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 2, 2022 10:17 AM IST

जयपुर. बुधवार शाम जयपुर शहर के मानसरोवर क्षेत्र में पचास से भी ज्यादा झुग्गियों में लगी आग को बीस दमकलों ने कई घंटों में काबू किया। इसके बाद भी जयपुर में आग देर तक भभकती रही। इस बीच आज राजस्थान के दो जिलों में और भीषण आग लग गई। आग लगने से किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन करोड़ों रुपयों का नुकसान जरुर हो गया। कोटा और अजमेर जिले में लगी इस आग को काबू करने के लिए दमकलों घंटों दौड़ लगाती रहीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर तक कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।

केस 1-  अजमेर, खाने के तेल के गोदाम में लगी आग

Latest Videos

अजमेर जिले के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन के पास में आज सवेरे भीषण आग लग गई। घटना दोराई क्षेत्र में स्थित एक तेल के गोदाम मे आग लगने से हुई। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने दौड़ लगा दी। पता चला कि तेल का गोदाम एक कारोबारी का था। उसमें खाद्य तेल के पीपे और बड़े ड्रम रखे हुए थे। किन्ही अज्ञात कारणों से आग लग गई और आग लगने के बाद हडकंप मच गया। सात दमकलें आग को काबू करने के लिए दौड़ लगाती रहीं। लेकिन आग को काबू नहीं किया जा सका। जब तेल पूरी तरह से जल गया तब जाकर आग काबू की जा सकी। आग को पूरी तरह से बुझाने में चार घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की बिजली काट दी थी। पुलिस ने बताया कि संभव है शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ है। फिर भी जांच की जा रही है। 

केस 2- कोटा, बेकरी में लगी आग, आस-पास में भी फैली
उधर कोटा में आज सवेरे करीब नौ बजे एक बेकरी में आग लग गई। दुकान में आग शॉर्ट सर्क्रिट होने से लगी। हवा ने आग की गति इतनी तेज कर दी कि आग देखते ही देखते चार मंजिल की पूरी बेकरी में फैल गई। गुमानपुरा मेन बाजार में स्थित बेकरी से सटा हुआ ही कोटा के बिजली विभाग का ऑफिस भी था। आफिस में भी आग लग गई। तेज हवा से तीसरी बिल्डिंग भी आग की चपेट में आ गई। आग का विकराल रुप इतना बढ़ता गया कि लोग दुकानें और मकान छोड़ छोड़ कर भाग गए। पांच फायर ब्रिगेडों ने आग को काबू करने के लिए ऐडी से चोटी तक का जोर लगा दिया। दोनो भवन जलकर खाक हो गए है, और अब सिर्फ ढाचा ही बचा है। पिछले कुछ दिनों हुई आगजनी से करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। साथ ही लोगों के बिजली विभाग के कई जरूरी कागजात जलकर राख हो गए है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण