8 घंटे तक झालावाड़ के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में जलती रहीं दुकानें, साड़ियों का नया स्टॉक जलकर खाक

आग किस कारण से लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि कपड़ा मार्केट में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। कटला बाजार जिले का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है। यहां कपड़ों की दर्जनों दुकानें हैं।

Pawan Tiwari | Published : Jul 25, 2022 8:09 AM IST

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में आग लगने से करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया। एक दुकान में आग लगने के बाद यह आग इतनी फैली कि देखते ही देखते सात दुकानें चपेट में आ गई। आठ घंटों तक आग लगी रही और दुकानें चलती रहीं। 10 दमकलें आठ घंटों तक लगातार पानी फेंकती रहीं लेकिन उसके बाद भी आग समय पर काबू नहीं हो सकी। आग के चलते आसपास के एक किलोमीटर के एरिया की बिजली बंद कर दी गई थी। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

जिले का बड़ा बाजार है कटला बाजार
पुलिस ने बताया कि जिले में बड़ा बाजार है कटला बाजार। वहां पर कपड़ों का काम है। कपड़ों की दर्जनों दुकानें हैं। देर रात करीब बारह बजे के आसपास वहां एक दुकान में आग लगी थी। जिस दुकान में आग लगी उसका नाम गणगौर सााड़ीज था। उसके बाद आग धीरे धीरे फैलने लगी। आग के बारे में किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद दमकलें दौड़ी। दुकानों के मालिक वहां आ गए। दस दमकलों ने रात बारह बजे से सवेरे करीब आठ बजे तक आग को काबू पाने की कोशिश की, जब जाकर आग काबू हो सकी।

Latest Videos

कई गैलन पानी दुकानों में फेंका गया। लेकिन तब तक एक के बार एक सात दुकानें पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थीं। व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि सावन का मौसम होने के कारण बड़ी मात्रा में लहरिया साड़ियां स्टॉक में आईं थीं। ये सभी स्टॉक जलकर नष्ट हो गया। सात दुकानों में हजारों साड़ियां रखीं थी। इन दुकानों के अलावा आसपास के तीन अन्य दुकानों के शटर तक भी आग पहुंच चुकी थी। लेकिन उनमें समय रहते काबू कर लिया गया। इस घटना में करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- जयपुर में कोचिंग जा रही बच्ची के साथ सड़क पर हुआ दर्दनाक हादसा, चीख सुन बचाने के लिए दौड़ पड़े लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!