ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, घर से 10 किमी दूर हुआ हादसा

Published : Apr 04, 2021, 12:21 PM IST
ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, घर से 10 किमी दूर हुआ हादसा

सार

गणपतलाल के बड़े पुत्र दिनेश की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। वहीं कार में उनकी दो बेटियों में से एक की बेटी व दूसरे का बेटा भी अपने मामा व नानी के साथ ननिहाल आ रहे थे। ये लोग घर से महज दस किलोमीटर की दूरी पर थे कि हादसा हो गया।

जालोर (Rajasthan) । ट्रक की चपेट में आने से कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों मां, नाती, नातिन और दो बेटे शामिल थे। यह हादसा सांचौर के पास रविवार सुबह हुआ। 

घर से 10 किमी पहले हुआ हादसा
गणपतलाल सुथार के दो बेटे दिनेश कुमार (15) व भजनलाल (22) अपनी मां शांति देवी व अपनी दो बहन के बच्चों जसराज (12) वकी (5) हथिसा के साथ जोधपुर से अपने घर सांचौर आ रहे थे। सांचौर से 10 किलोमीटर पहले मीठी बेरी चितलवाना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर परावा के पास उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई ये कहानी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार के साथ दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। इससे कार का अगली हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा। हादसा होते ही पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। बाहर निकाले जाने तक चार की मौत हो चुकी थी। पांचवें भजनलाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। गणपतलाल सुथार सांचौर में कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के नेता हैं।

तीन माह पूर्व हुई थी शादी
गणपतलाल के बड़े पुत्र दिनेश की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। वहीं कार में उनकी दो बेटियों में से एक की बेटी व दूसरे का बेटा भी अपने मामा व नानी के साथ ननिहाल आ रहे थे। ये लोग घर से महज दस किलोमीटर की दूरी पर थे कि हादसा हो गया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह