ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, घर से 10 किमी दूर हुआ हादसा

गणपतलाल के बड़े पुत्र दिनेश की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। वहीं कार में उनकी दो बेटियों में से एक की बेटी व दूसरे का बेटा भी अपने मामा व नानी के साथ ननिहाल आ रहे थे। ये लोग घर से महज दस किलोमीटर की दूरी पर थे कि हादसा हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 6:51 AM IST

जालोर (Rajasthan) । ट्रक की चपेट में आने से कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों मां, नाती, नातिन और दो बेटे शामिल थे। यह हादसा सांचौर के पास रविवार सुबह हुआ। 

घर से 10 किमी पहले हुआ हादसा
गणपतलाल सुथार के दो बेटे दिनेश कुमार (15) व भजनलाल (22) अपनी मां शांति देवी व अपनी दो बहन के बच्चों जसराज (12) वकी (5) हथिसा के साथ जोधपुर से अपने घर सांचौर आ रहे थे। सांचौर से 10 किलोमीटर पहले मीठी बेरी चितलवाना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर परावा के पास उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

Latest Videos

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई ये कहानी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार के साथ दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। इससे कार का अगली हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा। हादसा होते ही पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। बाहर निकाले जाने तक चार की मौत हो चुकी थी। पांचवें भजनलाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। गणपतलाल सुथार सांचौर में कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के नेता हैं।

तीन माह पूर्व हुई थी शादी
गणपतलाल के बड़े पुत्र दिनेश की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। वहीं कार में उनकी दो बेटियों में से एक की बेटी व दूसरे का बेटा भी अपने मामा व नानी के साथ ननिहाल आ रहे थे। ये लोग घर से महज दस किलोमीटर की दूरी पर थे कि हादसा हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व