
उदयपुर. पूरा देश साल का सबसे बड़ा त्योहार यानि दिवाली मना रहा है। लोगों के घर सज चुके हैं तो बच्चे पटाखे फोड़ने लगे हैं। इसी बीच राजस्थान के पुष्कर से एक शानदार खबर सामने आई है। जहां ब्रम्हा की नगरी में धनतेरस के दिन विदेशी कपल ने हिंदू रिवाज के अनुसार शादी की। बाकाएदा अग्नि के सात फेरे भी लिए।
कन्यादान लेकर दुल्हन बनाकर किया विदा
दरअसल, रविवार को धनतेरस के मौके पर स्पेन की रोडोल्फो ने कोलंबिया की लेस्ली के साथ हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर शादी की। पुष्कर के ग्वालियर घाट पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादी रचाई। इतना ही नहीं पुष्कर के एक सामाजिक कार्यकर्ता दीपू व उनकी पत्नी ने लड़की का कन्यादान लेकर बेटी की तरह विदा किया। इस शादी में स्पेन-इटली सहित कई देशों के मेहमान शामिल हुए।
दोनों बिजनेस पार्टनर..ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
बता दें कि रोडोल्फो और लेस्ली की मुलकात पहली बार एक साल पहले हुई थी। दोनों हर्बल प्रोडेक्ट कंपनी में बिजनेस पार्टनर हैं। कंपनी के काम के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। रोडोल्फो ने बताया कि लेस्ली के काम को देखकर वह होने पसंद करने लगे थे। इसके बाद उन दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। फिर शादी करने का फैसला कर लिया। इसी बीच यह विदेशी कपल 19 अक्टूबर को घूमने के लिए भारत आया।
तीर्थ नगरी पुष्कर में बने पति-पत्नी
बताया जाता है कि कपल भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं। दोनों ने समाजसेवी दीपू से कहा कि वह शंकर जी का अभिषेक करना चाहते हैं। तो दीपू ने कहा कि यह पूजा तो जोड़े में होती है। बस उन्होंने तीर्थ नगरी पुष्कर में जीवन साथी बनने का फैसला किया। फिर विवाह आयोजन में वरमाला पहनाने से लेकर, मांग भरने, अग्नि के समक्ष पंडित की मौजूदगी में सात फेरे लेने की रस्म भी हुई। विवाह के बाद विदेशी कपल ने ग्वालियर घाट के कोटेश्वर महादेव मंदिर में जलअभिषेक भी किया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।